रायला हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई पर सवाल, जांच दूसरे थाने से कराने की मांग को लेकर ग्रामीण कलेक्ट्री पहुंचे

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 06 Jan, 2026 07:00 PM

questions raised over police action in the rayala murder case

भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर को कार से बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर हत्या के मामले में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीण आज बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे

भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर को कार से बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर हत्या के मामले में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीण आज बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। एसपी को ज्ञापन देकर दूसरे थाने से जांच कराने की मांग की।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की आरोपियों के साथ मिली भगत है, इसके चलते पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञापन देने आए लोगों ने शीघ्र न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

नामजद रिपोर्ट के बाद भी अबतक एक गिरफ्तारी 
ज्ञापन देने आए राजेश चौधरी ने बताया की पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है,उसमें से पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज हम सभी समाजजन एसपी से मिलने आए हैं, ज्ञापन दिया है कि पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस व्यक्ति का तो मामला ही नहीं है। 

न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन 
भंवरलाल जाट का मामला है भंवरलाल की नारायण  से रंजिश थी उस व्यक्ति को डिटेन नहीं किया केवल एक दिन के लिए उसे पकड़ कर वापस छोड़ दिया। हमें रायला और बनेड़ा थाना पुलिस पर विश्वास नहीं है। हत्या के मामले की जांच किसी अन्य थाने से करवाई जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। हमें न्याय नहीं मिला तो पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्री इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। 

यह था मामला 
रायला थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि थाना क्षेत्र के लांबिया निवासी रामनारायण (42) पिता लादूलाल जाट 31 दिसंबर की रात एक फार्म हाउस से लौट रहे थे। इसी दौरान एक वरना कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रामनारायण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने जताया हत्या का शक 
रामनारायण की मौत के बाद परिजनों ने इसे साधारण हादसा मानने से इनकार करते हुए सुनियोजित हत्या बताया। मृतक के पिता लादूलाल का कहना था कि गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी और इसी के चलते रेकी कर कार से टक्कर मारी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल की मार्च्पुरी के बाहर प्रदर्शन भी किया। 

एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी 
पुलिस जांच में यह मामला गैर इरादतन हत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का पाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही इस वारदात में अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!