Edited By Sourabh Dubey, Updated: 06 Aug, 2025 08:36 PM

ज़ूपी लूडो ने राजस्थान में 10 मिलियन उपयोगकर्ताओं और 1.2 बिलियन से अधिक गेमप्ले दर्ज किए हैं। महिला खिलाड़ियों की भागीदारी में 60% की वृद्धि हुई है।
जयपुर। ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म ज़ूपी ने राजस्थान में उपयोगकर्ताओं की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी के मुताबिक, राज्य में अब तक 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक यूज़र्स ज़ूपी से जुड़ चुके हैं और 1.2 बिलियन (120 करोड़) बार इस प्लेटफॉर्म पर गेम खेले जा चुके हैं। सिर्फ जयपुर शहर में ही 1 बिलियन गेमप्ले का आंकड़ा पार किया गया है।
ज़ूपी ने भारत में स्किल-बेस्ड कैज़ुअल गेमिंग की शुरुआत की थी और वर्तमान में यह प्लेटफॉर्म देशभर में 150 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूज़र्स और 12.5 बिलियन गेमप्ले तक पहुंच चुका है। राजस्थान में इसके विस्तार को राज्य में डिजिटल गेमिंग की बदलती प्राथमिकताओं के रूप में देखा जा रहा है।
महिला खिलाड़ियों की भागीदारी में वृद्धि:
प्लेटफॉर्म पर महिला यूज़र्स की भागीदारी में पिछले एक वर्ष में 60% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान में पुरुष और महिला खिलाड़ियों की संख्या लगभग समान है। यह ट्रेंड राज्य में डिजिटल गेमिंग की समावेशिता को दर्शाता है।
गेमिंग व्यवहार में बदलाव:
ज़ूपी के डेटा के अनुसार, यूज़र्स अब ऐसे गेम्स को प्राथमिकता दे रहे हैं जो छोटे समय में पूरे होते हों, तेज़ हों और कौशल पर आधारित हों। इसमें पारदर्शिता और सुरक्षित खेलने का अनुभव एक प्रमुख कारक बनकर उभरा है।
लुडो के नए फॉर्मेट्स:
प्लेटफॉर्म ने पारंपरिक लुडो गेम को स्किल-बेस्ड फॉर्मेट्स जैसे लुडो सुप्रीम, लुडो टर्बो और लुडो सुप्रीम लीग में बदला है। इनमें डाइस-लेस मोड और मूव-आधारित स्कोरिंग जैसी विशेषताएं शामिल हैं, जिससे खेल में भाग्य की भूमिका कम हो गई है और रणनीति व कौशल को प्राथमिकता मिली है।
राजस्थान, विशेष रूप से जयपुर, में ज़ूपी की लोकप्रियता यह संकेत देती है कि राज्य ऑनलाइन गेमिंग को लेकर तेजी से डिजिटल बदलाव अपना रहा है।