केकड़ी कांड से लेकर अरावली तक जूली ने सरकार को घेरा, बोले 'जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या होगा?'

Edited By Raunak Pareek, Updated: 08 Jan, 2026 06:17 PM

tikaram jully illegal mining police attack bhajanlal government

राजस्थान में अवैध खनन और बजरी माफिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। केकड़ी में पुलिस पर हमले, विधायकों के फोन और अरावली में खनन को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए।

प्रदेश में बेखौफ होते बजरी माफिया और पुलिस पर बढ़ते हमलों को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। जूली ने सीधा आरोप लगाया है कि अवैध खनन का यह 'काला खेल' सरकार और विधायकों की मिलीभगत से चल रहा है। 

केकड़ी कांड: 'जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो जनता का क्या होगा?' 

जूली ने केकड़ी की हालिया घटना को 'शर्मनाक' बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि माफिया का राज है। "एक एएसआई (ASI) खुद स्वीकार कर रहा है कि उस पर कार्रवाई न करने के लिए विधायक का फोन आया और फिर उसे हटा दिया गया। यह इस बात का सबूत है कि पुलिस के हाथ बांध दिए गए हैं और माफिया को 'सत्ता का कवच' मिला हुआ है।"  

अरावली का चीरहरण और सरकार का दोहरा चरित्र  - जूली 

नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा, "बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार में अरावली का सीना छलनी किया जा रहा है। बातें पर्यावरण बचाने की होती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि बजरी माफिया को खुली छूट दे दी गई है।"  

ये भी पढ़े - मदन राठौड़ ने वीबी - जी राम जी को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उन्हें राम नाम से आपत्ति 

मुख्यमंत्री बताएं, कार्रवाई करेंगे या बचाएंगे? 

जूली ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हुए कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि इस अवैध कारोबार में आपके मंत्री और विधायक बराबर के हिस्सेदार हैं। अगर ऐसा नहीं है, तो मुख्यमंत्री उच्च स्तरीय जांच के आदेश क्यों नहीं देते? केकड़ी मामले में विधायक की भूमिका की जांच क्यों नहीं हो रही?"

बजट सत्र में देना होगा हिसाब 

नेता प्रतिपक्ष ने साफ कर दिया कि सरकार की यह चुप्पी अब नहीं चलेगी। "विधानसभा का बजट सत्र सामने है। हम देखेंगे कि सरकार माफिया पर कार्रवाई करती है या फिर अपनी 'बचाओ और कमाओ' नीति पर चलती है। सदन में सरकार को एक-एक सवाल का जवाब देना होगा।" 

ये भी पढ़े - रेवड़ियों की तरह बंटे VIP नंबर, 500 करोड़ का नुकसान: राजस्थान परिवहन विभाग का थ्री-डिजिट घोटाला बेनकाब!

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!