Edited By Rahul yadav, Updated: 28 May, 2025 01:41 PM

दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा थाने में मंगलवार शाम एक विवाद सामने आया, जब स्थानीय विधायक रामविलास मीणा ने थाने में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को भाजपा कार्यकर्ता से अभद्रता के आरोप में सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इस दौरान...
लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने थाने में हेड कॉन्स्टेबल को लगाई फटकार, SP से की कार्रवाई की मांग
दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा थाने में मंगलवार शाम एक विवाद सामने आया, जब स्थानीय विधायक रामविलास मीणा ने थाने में मौजूद हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को भाजपा कार्यकर्ता से अभद्रता के आरोप में सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) सागर राणा से फोन पर बात कर चंदन सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई — सस्पेंशन या लाइन हाजिर — की मांग भी की। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
बोलेरो ज़ब्ती को लेकर हुआ विवाद
मामले की शुरुआत हमीरपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन मीणा से हुई, जिनकी बोलेरो गाड़ी लगभग तीन महीने पहले एक सड़क दुर्घटना के चलते पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई थी। हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद जब अर्जुन मीणा अपनी गाड़ी छुड़वाने थाने पहुंचे, तो वहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।
विधायक ने जताई नाराजगी
अर्जुन मीणा ने यह बात विधायक रामविलास मीणा को बताई, जिसके बाद विधायक जयपुर से सीधे रामगढ़ पचवारा थाने पहुंचे और थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर की मौजूदगी में चंदन सिंह को कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने तुरंत SP सागर राणा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी का पक्ष
थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर का कहना है कि एक्सीडेंट के मामले में निष्पक्ष जांच की गई है और पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सभी कार्रवाई प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है।
हेड कॉन्स्टेबल को किया गया लाइन हाजिर
इस पूरे विवाद के बाद SP सागर राणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल चंदन सिंह को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।