भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया का जोधपुर दौरा, गुरु के सवाल पर बोले- 'कोई घोषित तो नहीं है लेकिन मैं क्योंकि शिवजी का उपासक हूं और गुरु की प्रतिमूर्ति के रूप में उन्हीं को मानता हूं'

Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Jul, 2025 01:33 PM

senior bjp leader satish poonia s jodhpur visit

भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट व हम सब के साथी हैं । उनकी प्रतिभा से पार्टी को भी सरकार को भी बड़ी...

जोधपुर, 11 जुलाई 2025 । भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट व हम सब के साथी हैं । उनकी प्रतिभा से पार्टी को भी सरकार को भी बड़ी ताकत मिलती और खास तौर पर दुनिया के सबसे बड़े तीसरे रेल नेटवर्क को उन्होने पुख्ता किया हॆ ।  हम सब लोग क्योंकि सामाजिक लोग हैं ।  इसलिए उस नाते एक कर्तव्य होता है, मैं उनकी श्रद्धांजलि सभा के निमित आया हूं और इसलिए विशेष आज का प्रयोजन तो यही है  । बाकी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थानीय स्तर पर क्योंकि गुरु पूर्णिमा का एक विशेष उत्सव आज है । और भारतीय जनता पार्टी क्योंकि सामाजिक सरोकारों की पार्टी हॆ और राजनीति सिर्फ चुनावी और वोट से नहीं ।सामाजिक उपक्रमों में भी हमारी हिस्सेदारी बराबर हो इसलिए आज से गुरु पूजन का कार्यक्रम पार्टी निचले स्तर पर उसमें प्रमुख नेताओं को भी प्रमुख स्थानों पर जाने की निर्देश दिए तो मैं भी कुछ जोधपुर के प्रमुख स्थानों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर और ऐसे धार्मिक स्थान पर संतों के दर्शन भी करूंगा ।  

वहीं आपके गुरु कौन है ?,  इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई घोषित तो नहीं है लेकिन मैं क्योंकि शिवजी का उपासक हूं और गुरु की प्रतिमूर्ति के रूप में उन्हीं को मानता हूं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हमारा बहुत अर्से से वास्ता हॆ ओर हमे हमेशा सिखाया जाता है । इसके जो भगवा ध्वज है उसका हम लोग पूजन करते हैं तो गुरु के नाते, देवता के नाते एक प्रतीक के नाते तो हम लोग के संग के जो स्वयंसेवक है वह भगवा ध्वज का पूजन करते हैं और आस्था के तौर पर मैं शिव भक्त हू इसलिए शिवजी का स्मरण करता हूं ।। वहीं राजनीतिक गुरु के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं और लोग खूब मिले जिन्होंने बहुत सीखा पर कोई परंपरा के तौर पर इस तरीके से माननीय सम्माननीय जिसे सीखने को मिला जिन्होंने सिखाया भी । एक लंबी फेयर लिस्ट है । 

वहीं बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं दो लड़कों के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए बिहार के बारे में देश में और खास तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के बारे में जब चुनाव होते तो देश में जब रेडियो चलता था तो खबर यह अतिथि की यह हिंसा हुई  वह हिंसा हुई सड़के बदहाल होती थी व्यवस्था बहुत खराब होती थी  । उसके बाद भी जब भारतीय जनता पार्टी और एनडीए जब आया वाजपेई जी के समय में उनका उदय हुआ उसके बाद इन प्रदेशों में हालात बदले योगी मॉडल की चर्चा सब जगह होती है नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी बिहार में बड़ा बदलाव लाए हैं  ।  बिहार जो किसी समय जातिवाद की प्रयोगशाला होती थी इस समय विकासवाद की प्रयोगशाला है और मुझे लगता है कि बिहार की जनता इस बार फिर मैंडेट देगी क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पिछले 11 सालों में जो जमीनी तौर पर जो नीतियां थी उसमें आवास भी शामिल है अन भी शामिल है उसमें मुद्रा भी शामिल है उसमें तमाम जिस तरीके के सब लेते हैं आयुष्मान से लेकर जो योजना थी उनको धरातल पर बिहार में उतारा है इसलिए आज से मैं समझता हूं कि चाहे दो लड़के हो हालांकि एक फिल्म का नाम था दो लड़के दोनों ही करके मुझे लग रहा है कि जो लोगों के रुझान है उस के हिसाब से भा्तीय जनता पार्टी नीतियों के आधार पर एनडीए को बहुमत मिलेगा  ।

बिहार में चुनाव आयोग पर सवाल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार मेरे ख्याल से कांग्रेस इतिहास के उसे बुरे दौर से गुजर रही है कि जब चुनाव होते हैं तो वह EVM को दोष देते है खुद जीतती है तो कभी चर्चा नहीं करती । चुनाव आयोग अपने आप में वैधानिक और संविधान पद व संस्था है और इस देश में चुनाव जहां कोई भी जीते बहुत सारे अभी पिछले दिनों उपचुनाव हुए कांग्रेस जीती बीजेपी जीती और मुझे लगता है कि चुनाव आयोग अपनी मर्यादा में अच्छे तरीके से व्यवस्थित काम कर रहा है और इसलिए मतदाता सूचियां का सवाल उन्होंने खड़ा किया है तो मुझे लग रहा है कि यह तो वैसे ही परिणाम आने से पहले ही उनको पता है और इसलिए यह फ्रेम कर रहे हैं कि हम लोग तोमत किसको देंगे तो इसे समझ में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही हॆ और वह लोग चुनाव हार रहे हैं चुनाव आयोग निष्पक्ष है और मेरे ख्याल से पिछले दिनों जिस तरीके से निरपेक्ष और निष्पक्ष और बिना किसी हिंसा के चुनाव करवाए उसके लिए चुनाव आयोग का साधुवाद के पात्र है उसे पर सवाल खड़े करना मैं समझता हूं कि मूर्खता है ।

संविधान खतरे में है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस का अस्तित्व जरूर खतरे में है क्योंकि विचार और नीति और व्यवहार से देश की जनता ने नकार दिया अब कांग्रेस के पास में टाइम पास करने के लिए बयान नहीं बचे हैं और इसलिए मुझे लगता है कि ईमानदारी यह थी कि वह अच्छे तरीके से विश्लेषण करते हैं अपने संगठन को ठीक तरीके से खड़ा करते हैं और लोगों का भरोसा जीतते संविधान खतरे में तो पेट में दर्द इसलिए हो रहा है कि धीरे-धीरे नहीं पीढ़ी को आपातकाल से लेकर 356 के दुरुपयोग से लेकर कश्मीर से लेकर देश के तमाम मुद्दों पर जो लोग जागरण हुआ बीजेपी की तरफ से उसमें नई पीढ़ी को इद मामले में जागरूकता हुई है और इसलिए उनका वोट बैंक की राजनीति बिखर रही है है नेतृत्व उनका बच्चा नहीं है और इसलिए आज से मुझे लगता है कि कांग्रेस को टाइम बयानों पर टाइम पास करना पड़ेगा । 

स्कूल पाठ्यक्रम को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहा की  हाल ही में राजस्थान में पाठ्यक्रम को लेकर किताब छापने के बाद में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर उनकी किताबों को रोकने और कांग्रेस के बखान को लेकर सवाल उठाए इस पर डा सतीश पूनिया में आजादी के बात सही कांग्रेस की सरकारों में एक परिवार का बखान करने का काम किया ऐसे में इतिहास और पाठ्यक्रम में निष्पक्ष रूप से कभी भी नहीं लिखा गया अगर उसमें कुछ परिवर्तन होता है तो यह उचित होगा । 

इसके साथ ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर कहा कि मैं सरकार का हिस्सा हूं ऐसे में सरकार ने जो भी निर्णय किया है मैं उसके साथ हूं विपक्ष द्वारा माफी मांगने की बात पर उन्होंने कहा कि विपक्ष यह बताना चाहिए कि पेपर नकल माफिया किन के राज्य में परिचय किन कारणों से और किन के राज में पेपर लीक हुए । 


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!