Edited By Sourabh Dubey, Updated: 16 Jul, 2025 08:11 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष हजारीदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नए बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सांवलियाजी मंदिर मण्डल बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष हजारीदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नए बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से मंदिर प्रशासन को मजबूत बनाने, श्रद्धालुओं की सुविधाओं में सुधार करने तथा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सांवलियाजी मंदिर की गरिमा और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ के विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित मंदिर बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर में प्रस्तावित विकास कार्यों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विस्तार योजनाओं की जानकारी दी।
यह मुलाकात मंदिर प्रशासनिक संरचना को सुदृढ़ करने और सांवलियाजी को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।