Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Aug, 2025 07:41 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गुरुवार को मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर से गढ़ गणेश तक निकाली जाने वाली पारंपरिक शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने शोभायात्रा में चित्रस्वरूप भगवान श्री गणेश की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर प्रदेश...
जयपुर, 28 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गुरुवार को मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर से गढ़ गणेश तक निकाली जाने वाली पारंपरिक शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने शोभायात्रा में चित्रस्वरूप भगवान श्री गणेश की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इससे पहले श्री शर्मा ने मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर में दर्शन भी किए।
सीएम शर्मा का मंदिर में महंत कैलाश शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण और गणमान्यजन उपस्थित रहे।