एआई इनोवेशन समिट 2025 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, ‘प्राइवेसी इन एआई’ पुस्तक का किया विमोचन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Aug, 2025 03:31 PM

address by chief minister bhajanlal sharma at ai innovation summit 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) जयपुर शाखा द्वारा आयोजित ‘एआई इनोवेशन समिट 2025’ को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने समिट से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

जयपुर, 22 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) जयपुर शाखा द्वारा आयोजित ‘एआई इनोवेशन समिट 2025’ को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने समिट से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘प्राइवेसी इन एआई’ पुस्तक तथा दो दिवसीय समिट की स्मारिका का विमोचन किया। इसके साथ ही, उन्होंने आईसीएआई सदस्यों के लिए तैयार किए गए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘एआई 2.0 कोर्स’ का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) आने वाले समय में उद्योग, शिक्षा और शासन-प्रशासन के हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगी। ऐसे में पारदर्शिता और प्राइवेसी को बनाए रखते हुए एआई का प्रयोग समाज के हित में होना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नई तकनीक से जोड़ने और स्किल डवलपमेंट के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रही है। एआई के क्षेत्र में विशेषज्ञों की भूमिका भविष्य में और अधिक महत्वपूर्ण होगी।

दो दिवसीय यह समिट एआई के नवाचार, प्राइवेसी और पेशेवर प्रशिक्षण जैसे अहम विषयों पर केंद्रित है। इसमें देशभर से तकनीकी विशेषज्ञ, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हिस्सा ले रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!