Edited By Sourabh Dubey, Updated: 21 Jul, 2025 08:57 PM

राजसमंद जिले को नई पुलिस अधीक्षक (SP) ममता गुप्ता के रूप में नई कमान मिल गई है। सोमवार शाम 4:30 बजे उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों...
राजसमंद। राजसमंद जिले को नई पुलिस अधीक्षक (SP) ममता गुप्ता के रूप में नई कमान मिल गई है। सोमवार शाम 4:30 बजे उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका सांस्कृतिक और औपचारिक स्वागत किया।
महिला सुरक्षा बनेगी प्राथमिकता
पदभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए एसपी ममता गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा: “महिला सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए प्रभावी निगरानी, संवेदनशील पुलिसिंग और तत्पर कार्रवाई की नीति पर काम होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा और आमजन का पुलिस पर भरोसा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
अपराधियों पर सख्ती के संकेत
एसपी गुप्ता ने यह भी कहा कि: “चोरों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून का राज कायम करना हमारी जिम्मेदारी है और पुलिस बल इसके लिए पूरी तरह समर्पित है।”
प्रशासनिक फेरबदल के तहत हुआ तबादला
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में किए गए पुलिस प्रशासन के फेरबदल के तहत ममता गुप्ता को राजसमंद जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे प्रतापगढ़, बूंदी और जयपुर कमिश्नरेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा चुकी हैं।