Edited By Anil Jangid, Updated: 20 Dec, 2025 05:21 PM

Deaflympics 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश और राजस्थान का नाम रोशन करने वाली प्रदेश की प्रतिभावान बेटी अनुया प्रसाद से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अनुया को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए...
जयपुर। Deaflympics 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर देश और राजस्थान का नाम रोशन करने वाली प्रदेश की प्रतिभावान बेटी अनुया प्रसाद से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर में आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अनुया को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अनुया की मेहनत, लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि अनुया की यह स्वर्णिम सफलता आने वाली पीढ़ी, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि प्रदेश की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें।