ग्रामीण समस्या समाधान शिविर बना बुजुर्ग महिला के लिए राहत का माध्यम

Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Dec, 2025 08:15 PM

rural problem solving camp in jhalawar provides instant relief to elderly woman

झालावाड़। राज्य सरकार के कार्यकाल के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की पंचायत समिति मुख्यालय सुनेल परिसर में “ग्रामीण समस्या समाधान शिविर” का आयोजन हुआ. शिविर आमजन के लिए राहत और समाधान का सशक्त मंच साबित हुआ।

झालावाड़। राज्य सरकार के कार्यकाल के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले की पंचायत समिति मुख्यालय सुनेल परिसर में “ग्रामीण समस्या समाधान शिविर” का आयोजन हुआ. शिविर आमजन के लिए राहत और समाधान का सशक्त मंच साबित हुआ।

 

शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक शिविर प्रभारी विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा, तहसीलदार सतीश चंद पाटीदार, तहसीलदार हरिशंकर जांगिड़, नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह झाला 

 

सहित ब्लॉक स्तरीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान 40-45 लाभार्थियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया की हमे कई माह से वृद्धावस्था सामाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिल रही। पेंशन बंद होने से वृद्ध लाभार्थी को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

 

उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर विकास अधिकारी ने इन लाभार्थियों का मौके पर ही समाधान करते हुए जिन लाभार्थियों का अंगूठा नही आ रहा था उसका सत्यापन किया. कई लाभार्थियों की बंद  पेंशन एवं कई के पीपीओ में आरजीबी का खाता जोड़कर मौके पर लाभ पहुंचाया. उक्त कार्य में एलडीसी पेंशन विभाग के लखन राठौर की सराहनीय भूमिका रही. पेंशन पुनः चालू होने पर लाभार्थी के चेहरे पर संतोष एवं प्रसन्नता साफ झलक उठी। उन्होंने शिविर व्यवस्था एवं प्रशासन की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में समस्याओं के त्वरित एवं मौके पर समाधान से उपस्थित ग्रामीणों में भी सकारात्मक संदेश गया। ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता, सक्रियता एवं जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इस पहल को अत्यंत लाभकारी बताया ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!