रामगंजमंडी में सुशासन पखवाड़ा: मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में विकास रथ यात्रा, योजनाओं का हिसाब और मौके पर समाधान

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 22 Dec, 2025 11:39 AM

good governance fortnight in ramganjmandi

राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन पखवाड़े के तहत खैराबाद मंडल में आज सोमवार को विकास रथ यात्रा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक स्थानीय विधायक मदन दिलावर के...

रामगंजमंडी (कोटा) | राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन पखवाड़े के तहत खैराबाद मंडल में आज सोमवार को विकास रथ यात्रा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक स्थानीय विधायक मदन दिलावर के नेतृत्व में निकाली गई | यात्रा की शुरुआत सुबह 9:30 बजे ग्राम सालेड़ा कलां से हुई | यात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री जी ने आपके बीच भेजा है| यह जानने के लिए भेजा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है कि नहीं? 

मंत्री दिलावर ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा की भाजपा सरकार और देश में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार आपके लिए क्या नहीं कर रही है | आपके जनकल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है| राजस्थान में जब किसी के घर लाडो पैदा होती है तो उसे डेढ़ लाख रुपए का संकल्प पत्र दिया जाता है| पैदा होते ही ₹4000 बेटी की मां को मिलते हैं और उसके बाद स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने पर अलग-अलग सा चरणों में भजनलाल जी लाडो को डेढ़ लाख रुपये भेजते हैं| इतना ही नहीं बच्ची को घर से स्कूल जाने के लिए साइकिल मुफ्त देते हैं| पढ़ने के लिए लैपटॉप देते हैं| स्कूल के बाद जब बेटी कॉलेज जाती है तो उसकी स्कूटी देते हैं| अब बताओ कोई सरकार इतना करती है क्या?  बच्चे स्कूल में दाखिला लेते हैं तो उन्हें किताबें फ्री,स्कूल की ड्रेस फ्री, खाना फ्री,यानी स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों को सब कुछ फ्री| यह सब फ्री चीज आपको भजनलाल शर्मा भेज रहे हैं| 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य सरकार की योजनाओं के बाद अपने विधायक विकास कोष से क्षेत्र में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का पूरा लेखा जोखा भी ग्रामीणों को समक्ष पढ़कर सुनाया| इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में सड़क पर कीचड़ होने की बात कही तो मंत्री मदन दिलावर ने तुरंत सड़क को ठीक कर पानी की निकासी दुरुस्त करने के लिए अपने विधायक कोष से ₹3 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए| इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को साफा बंधवाकर तथा तलवार भेंट कर उनका पारंपरिक स्वागत किया| यात्रा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ यात्रा प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष राम रतन शर्मा, यात्रा के सह प्रभारी रमन सिंह, कोटा जिले के उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, खैराबाद पंचायत समिति की उप प्रधान श्रीमती स्वाति मीणा,खैराबाद के खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा सहित तमाम अधिकारी भजन प्रतिदिन यात्रा में शामिल है| 

इसके बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का काफिला रथ यात्रा के साथ अगले गांव के लिए आगे बढ़ गया| सैलेड कल के बाद मंत्री दिलावर की रथ यात्रा बुद्ध खान होते हुए ढाकिया गांव पहुंची जहां सभा स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का जोरदार स्वागत किया| आज सोमवार को यात्रा सालेड़ा कलां से शुरू होकर बुधखान, ढाकिया,सारसनखेड़ी, सोहनपुरा,दुढ़कली, तंबोलिया,रिछड़िया, भीमपुरा होते हुए बुरनखेड़ी पहुंचकर संपन्न होगी| 

रथ यात्रा मार्ग में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जहां राजस्थान की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 2 वर्ष के विकास कार्यों का बखान कर रहे हैं वहीं अपने द्वारा क्षेत्र में कराए गए कार्यों को भी बता रहे हैं| साथ ही लोगों से सुझाव और समस्याएं लेकर उनका समाधान भी तुरंत मौके पर ही कर रहे हैं| मदन दिलावर लगातार यात्रा में पूरे समय उपस्थित रहकर लोगों से मिलकर उनके अभाव अभियोग सुन रहे हैं और समाधान कर रहे हैं| दिलावर की यात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है और वह रथ यात्रा का गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत कर रहे हैं|
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!