राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की मांग, 16 जून को अजमेर में प्रदर्शन करेगा 'अरस्तु' संघ

Edited By Raunak Pareek, Updated: 14 Jun, 2025 08:28 PM

rajasthan board teachers honorarium protest ajmer 16 june

राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को पिछले 10 सालों से नहीं मिला वेतनवृद्धि। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) ने 16 जून को अजमेर बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा पिछले 10 वर्षों से बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है, जिससे नाराज़ होकर अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) ने 16 जून को बोर्ड कार्यालय, अजमेर पर प्रदर्शन की घोषणा की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि यह न सिर्फ आर्थिक शोषण है बल्कि शिक्षकों की गरिमा के भी विपरीत है।

अग्रवाल के अनुसार, बोर्ड परीक्षा के निरीक्षण कार्य और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए दिया जाने वाला पारिश्रमिक न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। इतना ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों से आकर शहरी परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को टीए/डीए तक नहीं दिया जाता, जिससे परीक्षा शुल्क तो वसूला जाता है, लेकिन उसका समुचित उपयोग नहीं होता।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बोर्ड ने शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि नहीं की, लेकिन अपने कर्मचारियों को 35-35 हजार रुपए का बोनस बांट दिया, जो अनुचित है।

प्रदर्शन के दौरान अरस्तु संघ बोर्ड प्रशासक और सचिव को ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें निम्नलिखित मांगें शामिल होंगी:

·         कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिका जांच का मानदेय ₹14 से बढ़ाकर ₹20 किया जाए।

·         कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिका जांच का मानदेय ₹15 से बढ़ाकर ₹22 किया जाए।

·         केंद्र अधीक्षक का मानदेय ₹150 से बढ़ाकर ₹300 और अतिरिक्त केंद्राधीक्षक का ₹110 से ₹200 किया जाए।

·         केंद्राधीक्षक व अतिरिक्त केंद्राधीक्षक को यात्रा भत्ता (T.A./D.A.) पुनः शुरू किया जाए।

·         उत्तर पुस्तिकाएं घर लाने के लिए परीक्षकों को ₹1000 एकमुश्त दिए जाएं।

·         परीक्षा केंद्रों को स्टेशनरी के लिए ₹25 प्रति छात्र भुगतान दिया जाए।

·         परीक्षा केंद्रों से की जा रही ₹500 की अनिवार्य कटौती बंद की जाए।

प्रदेश प्रवक्ता देवकरण गुर्जर ने बताया कि ये मांगें कई वर्षों से लंबित हैं और अब शिक्षकों के धैर्य की सीमा समाप्त हो रही है। यदि बोर्ड ने शीघ्र कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!