अजमेर में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां तेज़, 31 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 29 Jul, 2025 06:40 PM

ajmer muslim talent award registration 2025

मुस्लिम समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से अजमेर में सितंबर माह में आयोजित होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। 28 जुलाई, रविवार को गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक के पास स्थित लिटिल क्रिकेट एकेडमी के...

अजमेर। मुस्लिम समाज की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से अजमेर में सितंबर माह में आयोजित होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। 28 जुलाई, रविवार को गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक के पास स्थित लिटिल क्रिकेट एकेडमी के कैंपस में आयोजन समिति की दूसरी बैठक संपन्न हुई।

सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि इस समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने 10वीं-12वीं कक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, स्नातक या स्नातकोत्तर अथवा किसी डिप्लोमा कोर्स में 65% या उससे अधिक अंक लाए हैं, खेलकूद में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया है अथवा 2024-25 में किसी सरकारी सेवा में चयनित हुए हैं।

इन सभी प्रतिभाओं को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और मेडल देकर विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। बैठक में जिले भर के 40 केंद्रों से प्रतिनिधि शामिल हुए और बताया गया कि अब तक करीब 100 प्रतिभाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली हस्तियां भी होंगी सम्मानित

इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी डॉ. सैय्यद असगर अली, भारतीय खो-खो महासंघ के तकनीकी अधिकारी सैय्यद मकसूद अहमद, अमेरिका की मुक्केबाज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाले इमरोज़ खान अब्बासी, और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के फुटबॉल चैंपियन मोहम्मद तैय्यब जैसी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

आगामी घोषणा का इंतजार

समारोह की तिथि और मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। आरिफ हुसैन ने सभी योग्य छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

बैठक में मेहराज खान गगवाना, प्रो. मोहम्मद काशिफ रज़ा, एतजाद अहमद खान, हाजी अब्बास अली, हाजी रशीद साहब, सैयद गफ्फार हुसैन, मोहम्मद जाकिर, एडवोकेट साहिल हुसैन, रहीम खान सहित कई समाजसेवी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!