SIR के विरोध में विपक्ष का प्रदर्शन, खड़गे बोले – लोकतंत्र को मनुवादी सोच के हवाले नहीं करेंगे

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 28 Jul, 2025 01:45 PM

opposition protests against sir kharge slams rss bjp

संसद परिसर में 28 जुलाई को विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संयुक्त प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख...

नई दिल्ली। संसद परिसर में 28 जुलाई को विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संयुक्त प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दलों के सांसद शामिल हुए।

विपक्ष का यह प्रदर्शन हाल ही में सामने आए विवादित संशोधित निर्वाचन नियम (SIR) के खिलाफ था। खड़गे ने इस मौके पर कहा कि SIR के माध्यम से सरकार वंचित और कमजोर वर्गों से उनके मतदान अधिकार छीनने की साज़िश कर रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया।

खड़गे ने कहा, “हम लोकतंत्र और संविधान पर RSS और BJP की मनुवादी मानसिकता हावी नहीं होने देंगे। यह लड़ाई सिर्फ एक कानून के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक आत्मा की रक्षा के लिए है।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के अन्य सहयोगी दल संसद से लेकर सड़क तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

प्रदर्शन के माध्यम से विपक्ष ने सत्ता पक्ष की कथित जनविरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी एकजुटता जाहिर की। संसद के भीतर और बाहर विपक्ष लगातार सरकार की जवाबदेही तय करने का प्रयास कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!