Edited By PTI News Agency, Updated: 12 Jan, 2022 10:40 AM

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड के बीच रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई।
जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की ठंड के बीच रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, चुरू में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, करौली में 3.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.1, चित्तौड़गढ़ और अंता (बारां) में 4.6 डिग्री, नागौर में 5.1, सीकर, वनस्थली (टोंक) और अलवर में 5.5 डिग्री, डबोक में 5.8 डिग्री और टोंक में 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य की राजधानी जयपुर और पिलानी में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।