प्रतापगढ़ पुलिस का ‘ऑपरेशन पंजा’: स्टंटबाजों और गैंग बनाने वालों पर शिकंजा, 44 बाइक जब्त – 24 गिरफ्तार

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 20 Aug, 2025 08:04 PM

pratapgarh police operation panja bike stunt gangs action

प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले में बढ़ते खतरनाक स्टंट, तेज रफ्तार बाइकिंग और गैंग बनाकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन पंजा’ रखा गया है।

जयपुर। प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले में बढ़ते खतरनाक स्टंट, तेज रफ्तार बाइकिंग और गैंग बनाकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन पंजा’ रखा गया है।

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 44 स्पोर्ट्स व पावर बाइक जब्त की गई हैं।

ऐसे ग्रुपों पर चला शिकंजा

पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक 007, 009, आरबीएस, 786, टाइगर ग्रुप, गैंग लैंड, बिच्छू, सरकार जैसे नामों से ग्रुप बनाकर शहर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते थे।
ये युवक न केवल तेज रफ्तार से बाइक चलाते थे बल्कि हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। इससे आमजन में दहशत का माहौल बन रहा था।

कानूनी कार्रवाई

अभियान की शुरुआत मंगलवार, 19 अगस्त से की गई। इसमें 24 गैरसायलों को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि 44 बाइक को 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया है।

पुलिस की अपील

एसपी बी. आदित्य ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रही है।

प्रतापगढ़ पुलिस ने जनता से अपील की है कि रील्स या वीडियो बनाने के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। साथ ही हथियारों के साथ तस्वीरें या वीडियो अपलोड न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हेल्पलाइन पर दें सूचना

जनता से अनुरोध किया गया है कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 8764535201 या प्रतापगढ़ पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @PratapgarhPoliceRajasthan पर साझा करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!