Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Jul, 2025 06:06 PM

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। आज मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, जो वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र (साइक्लोनिक...
जयपुर, 21 जुलाई 2025। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। आज मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, जो वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) भी बना हुआ है, जिससे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है।
पूर्वी राजस्थान में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 22 और 23 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पश्चिमी राजस्थान में आज भी होगी बारिश
जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, इसके बाद अगले 4–5 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश की वापसी 27–28 जुलाई से
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जुलाई के आसपास एक बार फिर से भारी बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका है।