Edited By Anil Jangid, Updated: 24 Dec, 2025 04:42 PM

जयपुर। करौली में जिला मुख्यालय पर करौली प्रीमियर लीग का भव्य आगाज हो चुका है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सपोटरा विधायक हंसराज बालोती, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर एवं पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने किया।
जयपुर। करौली में जिला मुख्यालय पर करौली प्रीमियर लीग का भव्य आगाज हो चुका है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सपोटरा विधायक हंसराज बालोती, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर एवं पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने किया।
उद्घाटन समारोह में KPL संयोजक राजेश सारस्वत, सचिन बबलू शुक्ला एवं एडवोकेट नवल किशोर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कराकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई।
उद्घाटन मुकाबला हिंडौन सिटी हरिकेन्स एवं राज रॉयल टीमों के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 5 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें कुछ रणजी स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता के तहत 29 दिसंबर तक लीग मैच, 30 दिसंबर को सेमीफाइनल एवं 31 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।