Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Dec, 2025 08:13 PM

भरतपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर जिलेभर के सभी कार्यालयों में पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
भरतपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर जिलेभर के सभी कार्यालयों में पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअली प्रसारण किया गया, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशभर के सभी जिलों में जुडे अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन की अवधारणा को साकार करने के लिये सभी अधिकारी, कर्मचारी आमजन को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर लाभान्वित करें। जयपुर स्थित सचिवालय में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवासन, अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने भी सुशासन के संबंध में विचार व्यक्त किये।
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदमकद प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस की शपथ ली गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सुशासन एवं आमजन के हित में लिए गए निर्णय आज भी प्रेरणादायक हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों में सड़कों को नेटवर्क, देश को परमाणु शक्ति सम्पन्न बनाने, विद्युत नियामक आयोग गठित करने की दिशा में उनका योगदान अस्मरणीय है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष सुशासन सप्ताह मनाया जाकर आमजन को पारदर्शी, सुलभ एवं त्वरित सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने का संकल्प लिया जाता है।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, डीएफओ चेतन कुमार बीवी, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवाऐं भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भारती गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों के कार्मिक उपस्थित रहे।