वृक्षारोपण अभियान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान – "लक्ष्य असंभव नहीं, पूरा कर लेंगे 10 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प"

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jul, 2025 07:22 PM

madan dilawar s big statement on tree plantation campaign

राजस्थान में चल रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि छात्रों और अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन पौधे लगाने का लक्ष्य असंभव नहीं है। यह संकल्प प्रदेश को हराभरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के...

जयपुर, 16 जुलाई 2025। राजस्थान में चल रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि छात्रों और अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन पौधे लगाने का लक्ष्य असंभव नहीं है। यह संकल्प प्रदेश को हराभरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए लिया गया है।

मंत्री दिलावर ने कहा कि, "हर छात्र यदि प्रतिदिन 10 पौधे और अधिकारी व कर्मचारी 15 पौधे लगाते हैं, तो यह लक्ष्य सहजता से प्राप्त किया जा सकता है। जितने पौधे उपलब्ध हैं, उतने अवश्य लगाएं।"

उन्होंने आगे बताया कि वृक्षारोपण केवल पौधों तक सीमित नहीं है, बल्कि सीड बॉल और पौधों की टहनियों का भी उपयोग किया जा रहा है। कुछ विशेष प्रजातियों की टहनियां भी मिट्टी में रोपित करने से वृक्ष बन जाती हैं। ऐसे चिन्हित पौधों की बड़ी संख्या में टहनियां रोपित की जाएंगी, जिससे लक्ष्य को आसान बनाया जा सके।

ड्रोन से बीज बिखेरने की योजना
दिलावर ने बताया कि प्रदेश में ड्रोन तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है, जिसके माध्यम से खुले जंगलों और पहाड़ियों पर बीज बिखेरे जा रहे हैं। अच्छी वर्षा होने पर ये बीज अंकुरित होकर वृक्ष बनेंगे।

10 करोड़ पौधों का लक्ष्य
मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा निर्धारित 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य न केवल प्राप्त होगा, बल्कि शिक्षा व पंचायती राज विभाग भी अपना निर्धारित लक्ष्य पूरा करेगा।

पर्यावरण संरक्षण की ओर एक बड़ा कदम
यह अभियान प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण, जलवायु सुधार, और हरित आवरण को बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। राज्य सरकार की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित राजस्थान की नींव रखेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!