फ्री बिजली-पानी ज्यादा दिन नहीं चल सकता: मदन राठौड़

Edited By Raunak Pareek, Updated: 03 Jul, 2025 08:47 PM

free electricity and water cannot last long madan rathore

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने फ्री बिजली-पानी योजनाओं को नकारात्मक राजनीति बताया है। उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दूसरों को बिजली बिल नहीं भरने की सलाह देना चिंताजनक है। राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था और...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुफ्त बिजली-पानी जैसी योजनाओं को लेकर स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह मॉडल अधिक समय तक टिकाऊ नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को फ्री सुविधाएं देना आकर्षक जरूर लगता है, लेकिन यह नकारात्मक राजनीति है, जो कुछ समय तक ही काम करती है।

दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए राठौड़ ने कहा, “अगर कोई कहे कि हम आपकी बिजली-पानी फ्री कर देंगे तो पहली बार सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन बार-बार ऐसा करेंगे तो सरकार कैसे चलेगी? विकास कैसे होगा?” उन्होंने कहा कि सभी चीजें मुफ्त कर देने से शासन व्यवस्था प्रभावित होती है और यह दीर्घकालिक समाधान नहीं है।

हनुमान बेनीवाल पर सीधा हमला

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लेते हुए राठौड़ ने उन्हें नकारात्मक राजनीति करने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा, “बेनीवाल खुद बिजली का बिल नहीं भरते और दूसरों से भी अपील करते हैं कि बिल मत भरो। यह ‘न्यूसेंस वैल्यू’ है। उन्हें चाहिए कि वे सकारात्मक राजनीति करें और जनहित में ऐसे सुझाव दें, जो विकास की दिशा में ले जाएं।”

कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना

राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि उनके शासन में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब थी। उन्होंने कहा, “पहले जब पुलिस अपराधी को पकड़ने जाती थी, तो खुद ही पिटकर लौट आती थी। आज स्थिति में सुधार हुआ है और पुलिस मजबूती से काम कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में बजरी माफिया बेलगाम थे, जबकि बीजेपी सरकार ने छोटे-छोटे बजरी ठेके देकर अवैध खनन पर अंकुश लगाया और रॉयल्टी में भी वृद्धि की।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!