बिना अनुमति सड़क खोदने पर महापौर ने जताई नाराजगी, जेईएन से हाथ जोड़कर की विनती, फिर जब्त करवाई जेसीबी

Edited By Raunak Pareek, Updated: 15 Jul, 2025 04:09 PM

jaipur road cutting mahapor rakesh pathak jeen controversy

जयपुर में जलदाय विभाग द्वारा बिना अनुमति सड़क खोदने पर महापौर राकेश पाठक नाराज हो गए। उन्होंने जेईएन से हाथ जोड़कर काम रोकने की अपील की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो जेसीबी को जब्त करवा दिया। मामला अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

शहर के पंचमुखी मोक्षधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग द्वारा नगर निगम की बिना अनुमति के “ सड़क खोदने से आम जन को होने वाली परेशानी के चलते महापौर राकेश पाठक सोमवार को नाराज हो गए। उन्होंने विभाग के जेईएन से जवाब-तलब करते हुए हाथ ' जोड़ने के साथ ही उसके पांव तक पकड़ लिए। इसका : वायरल वीडियो शहर में चर्चा का विषय बन गया है। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की ओर से वहां काम कर रही  जेसीबी जब्त कर ली गई। 

जलदाय विभाग की ओर से पाइप लाइन डालने पर महापौर राकेश पाठक अड़ गए। बिना रोड कटिंग की अनुमति लिए जलदाय विभाग का ठेकेदार सड़क को खोद रहा था। सूचना मिलने पर पार्षद हेमंत शर्मा ने महापौर पाठक को मौके पर बुलवा लिया। पाठक ने जेईएन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इस पर पाठक ने हाथ जोड़कर अनुरोध भी किया लेकिन वर्क आर्डर है पाठक ने कहा कि रोड कटिंग की परमिशन दिखाकर काम करो आपसे हमने पहले भी कहा था कि गुरु पूर्णिमा आ रही है इस रास्ते से गुजरने वाली आमजन परेशान होंगे इसके बावजूद रोड को खोद दी गौर तलब है कि सड़क 2 साल से टूटी पड़ी थी कुछ दिनों पहले नहीं सड़क बनते ही जलदाए विभाग की ओर पाईप लाई डालने का काम शुरू कर दिया। महापौर राकेश पाठक ने कहा आप सरकारी अधिकारी होकर भी नियम विरोध कार्य कर रहे हो इससे जनता परेशान हो जाती है और निगम को दोष देती है। 

केवल आवेदन देने ही काम थोड़े ही चलता -  राकेश

JEN काम की अनुमति जरुरी, केवल आवेदन देना नहीं: पाठक जेईएन श्रीराम मीणा ने कहा कि हमने निगम में आवेदन कर दिया है। इस पर नगर निगम के महापौर राकेश पाठक बोले कि केवल आवेदन देने ही काम थोड़े ही चलता है। अनुमति भी तो मिलनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने निगम के अतिक्रमण दस्ते को बुलवाकर जेसीबी को जब्त करवा लिया। इधर, जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा ने बताया कि खोदी गई सड़क पर सीसी की जा रही है। बारिश के कारण शेष खुदे पर सीसी नहीं हो रही। पार्षद मौके पर पहुंचे और जेसीबी की चाबी ले गए। इससे काम बंद हो गया। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!