Edited By Raunak Pareek, Updated: 13 Jul, 2025 08:31 PM

पिछली बार भजन लाल शर्मा को लेकर जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला। जो ऑल इंडिया में टॉप ट्रेंड में रहा। लेकिन उसके बाद लगातार यह जो ट्रेंड का सिलसिला जारी है। इसके चलते पुलिस ने हनुमान बेनीवाल के कुछ समर्थकों को नोटिस भी थमा दिए हैं।
राजस्थान में इन दिनों जुबानी तीर नहीं सियासी ट्रेंड चलवाने का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है। पिछली बार भजन लाल शर्मा को लेकर जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला। जो ऑल इंडिया में टॉप ट्रेंड में रहा। लेकिन उसके बाद लगातार यह जो ट्रेंड का सिलसिला जारी है। इसके चलते पुलिस ने हनुमान बेनीवाल के कुछ समर्थकों को नोटिस भी थमा दिए हैं। लेकिन बावजूद इसके यह ट्रेंड चलवाने का सिलसिला थम नहीं रहा । अब एक बार फिर से राजस्थान में टॉप थ्री में बीजेपी के खिलाफ ट्रेंड चला है। माफिया संरक्षक भाजपा हैशटैग के नाम से सोशल मीडिया पर कल से लगातार ट्रेंड चल रहा है। जो लगातार ऊपर नीचे ऊपर नीचे चलता जा रहा है। और जब मैं देख रहा था तब टॉप थ्री में यह # टैग पहुंच चुका था।
12 जुलाई शाम 5 बजे यह हैशटैग चलना शुरू हुआ और हनुमान की सेना और माफिया संरक्षक भाजपा यह दोनों हैश टैग ट्रेंड कर रहे थे। क्योंकि हनुमान बेनीवाल के जितने भी समर्थक हैं लगातार इस ट्वीट को कर रहे थे। इस हैशटैग के साथ में लगातार पोस्ट कर रहे थे। इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने अपने जालुपुरा आवास पर को खाली करवाने का नोटिस मिल चुका है। वहां एक बैठक हुई। जहा यह चर्चा हुई कि 15 जुलाई को नागौर में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। उसे लेकर हनुमान बेनीवाल ने कई लोगों की बैठक ली जो RLP के पदाधिकारी हैं। लेकिन खास कर बजरी माफियो को लेकर हनुमान बेनीवाल लगातार मुखर हैं। जिसे लेकर वह आंदोलन भी कर चुके है। हालांकि इसी बीच नागौर से एक WhatsApp चैट वायरल हो रही है। जिसको लेकर भी जबरदस्त तरीके से बवाल मचा हुआ है। लेकिन लगातार हनुमान बेनीवाल जो हैं वह लड़ाई लड़ रहे हैं, संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उसी बीच हनुमान बेनीवाल की सेना लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला रहे थे।
एक ट्रेंड चला, दूसरा ट्रेंड चला, तीसरा ट्रेंड चला और ट्रेंड के बाद लगातार यह चल रहा है और अब एक बार फिर से माफिया संरक्षक भाजपा के हैश टैग के साथ में लगातार पोस्ट की जा रही हैं और लगभग 2 लाख के आसपास पोस्ट हो चुकी थी ऐसे में अब देखना होगा कि किस तरीके से लगातार भजनलाल सरकार इसको काउंटर कर पाती है। लेकिन जिस तरीके से यह हैशटैग का सिलसिला चला है। पहले यह कहा जा रहा था कि आखिर भजनलाल हटाओ राजस्थान बचाओ वाला हैशटैग चलाया किसने है? कांग्रेस ने चलाया है, क्योंकि बीजेपी इसे कांग्रेस की साजिश बता रही थी। लेकिन अब जाकर के ये खुलासा हुआ है कि हनुमान बेनीवाल जब से धरने पर बैठे हैं तो हनुमान बेनीवाल की जो सेना लगातार ट्रेंड चला रहे थे। लेकिन भजनलाल हटाओ राजस्थान बचाओ वाला हैशटैग सबसे ज्यादा चला था। और इसके बाद पर्ची वाला हैशटग भी चला और अब जाकर खनन को लेकर हैशटैग चलाया जा रहा है।
हनुमान बेनीवाल बजरी माफिया को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 15 तारीख को एक बार फिर से बड़ी रैली होने वाली है और इससे पहले एक बार फिर से टॉप ट्रेंड में हैशटैग चल रहा है माफिया संरक्षक भाजपा। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर आप क्या सोचते हैं? जिस तरीके से लगातार राजस्थान में हैशटैग का सिलसिला चला है। हनुमान की जो सेना लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं। लेकिन उसको लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में है। लगातार नोटिस देती जा रही है। लेकिन दूसरी ओर हनुमान बेनीवाल का साफ तौर पर कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। लोकतंत्र में किसी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। किसी पर भी केस नहीं लगेगा। अगर केस लगा तो मैं उसे केस से फ्री करवा दूंगा। अब देखना होगा कि हनुमान बेनीवाल के समर्थक जो लगातार इस हैशटैग के साथ में पोस्ट कर रहे हैं उन पुलिस क्या एक्शन लेती है क्योकी इससे पहले जब कार्यकर्ताओं की और से पोस्ट किए गए थे तब भी पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर आप क्या सोचते हैं? क्या सरकार को कोई फर्क पड़ेगा? क्या हनुमान बेनीवाल जिस तरीके से धरने पर हैं, सड़कों पर उतर चुके हैं। आंदोलन कर रहे हैं, आवाज उठा रहे हैं।
उससे हनुमान बेनीवाल को क्या फायदा होने वाला है? क्योंकि अब बताया जा रहा है कि 2028 के चुनाव को लेकर हनुमान बेनीवाल अभी से तैयारी करना शुरू कर चुके हैं। क्योंकि पिछली बार हनुमान बेनीवाल को दो बार लगातार बड़े झटके लग चुके हैं। पहला विधानसभा चुनाव में और दूसरा उपचुनाव में भी और ऐसे में अब वो कोई गलती नहीं करना चाहते और अभी से तैयारी करना शुरू कर चुके हैं। क्योकी 2028 में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है। लेकिन जिस तरीके से अब हैशटैग वाला सिलसिला चला, उसको लेकर आप क्या सोचते हैं? और हनुमान बेनीवाल जिस तरीके से लगातार हैशटग चलवा रहे हैं। हनुमान बेनीवाल के समर्थक चला रहे हैं। इसके साथ ही जो बजरी माफिया का मामला चल रहा है।