डाइवर्जन के लिए वर्तमान मे 30 करोड़ के काम होंगे - विधायक बैरवा

Edited By Shruti Jha, Updated: 24 Aug, 2025 06:21 PM

at present work worth rs 30 crore will be done for diversion  mla bairwa

-बाढ बचाओ के तहत हुए कार्य भाजपा सरकार की देन- सिकरवार बारां, 24 अगस्त(दिलीप शाह)। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा की बारां की बाढ बचाओ परियोजना सन 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयास से शुरू हुई।...

डाइवर्जन के लिए वर्तमान मे 30 करोड़ के काम होंगे - विधायक बैरवा
-बाढ बचाओ के तहत हुए कार्य भाजपा सरकार की देन- सिकरवार
बारां, 24 अगस्त(दिलीप शाह)। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा की बारां की बाढ बचाओ परियोजना सन 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयास से शुरू हुई। उसके तहत 80 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका था, परंतु न्यायालय के स्थगन आदेश से काम रूक गया। इस को लेकर सोमवार को सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक राधेश्याम बैरवा, जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इसके समाधान की मांग रखेंगे।
उन्होंने बताया कि बाढ़ बचाने के काम को वापस प्रारम्भ कराने का प्रयास 2018 से 2023 के बीच की आई काग्रेंस सरकार ने नही किया। सिकरवार ने बताया कि 
वर्तमान में राजस्थान में सबसे अधिक वर्षा बारां जिले में हुई है, परन्तु वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह के द्वारा किए गए बाढ नियंत्रण कार्य की वजह से बारां मे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। सन 2011 की बाढ़ में बारां शहर की सिविल लाइन सहित कई बस्तियां जल मग्न हो गई थी। मुख्य बाजारों में 7 से 8 फीट पानी भरा था। सिविल लाइन में जिला कलेक्टर निवास की एक मंजिल पानी में डूब गई थी व तत्कालीन जिला कलेक्टर को भी छत पर शरण लेनी पड़ी थी। तब शहर की जनता की प्रमुख मांग थी कि बारां शहर को बाढ से बचाने की कोई कार्य योजना बने। इसी को ध्यान मे रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने बारां की बाढ़ बचाव योजना को सरकार के प्रमुख एजेन्डे में लिया तथा 56 करोड़ की राशि स्वीकृत कर तुरंत काम शुरू करवाया। बाद में बजट कम करने पर संशोधित आदेश के जरिये 125 करोड़ व एक और संशोधित आदेश से 150 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की। उक्त आवंटित राशि मे से 50 करोड रुपए भूमि आवंटन के मुआवजे के रूप में वितरित कर 100 करोड रुपए की राशि निर्माण कार्यों में उपयोग हुई जिसमें 11 कार्य शामिल किए गए। शहर के मध्य से गुजर रहे फॉरेस्ट नाले के डायवर्जन के तहत 2200मी नया नाला बनना प्रस्तावित था। जो कोटा रोड से नलका नाले तक बनना था। नाले के प्रारम्भ व अंत का सम्पूर्ण निर्माण उसी समय हो गया था, परन्तु बीच के 700 मी. निर्माण कार्य श्रीमती प्रेम बाई गर्ग नामक भूमि मालिक द्वारा न्यायालय के स्टे के कारण रूक गया। बाद मे कांग्रेस की सरकार बनी तथा प्रमोद जैन भाया केबिनेट मंत्री होने के बाद भी उन्होने इस कार्य को पूर्ण करने मे कोई रूचि नही दिखाई।
पत्रकार वार्ता में विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा की वर्तमान राज्य सरकार के समय सांसद व मेरे द्वारा अधूरे कार्य को पूरा करने के प्रयास किये। शहर के भीतरी इलाके जैसे प्रताप चौक व धर्मादा चौराहे पर पानी भरने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रताप चौक से धर्मादा चौराहे होते हुए फॉरेस्ट नाले तक ड्रेन निर्माण व खजूरपुरा तिराहे व दीनदयाल पार्क से धर्मादा चौराहे तक ड्रेन निर्माण, चार मूर्ति चौराहे से प्रताप चौक तक ड्रेन निर्माण तथा होंडा शोरूम से पुलिस लाइन रोड होते हुए हाईवे पर होकर फॉरेस्ट नाले तक ड्रेन निर्माण व जेल के पास झालावाड़ रोड से बाणगंगा तक हाईवे के किनारे किनारे ड्रेन निर्माण हेतु 30 करोड की राशि स्वीकृत करवाई। यह सब कार्य निविदा प्रकिया मे है। यह काम प्रारम्भ होगे जिससे बारां शहर को बाढ से निजात मिलेगी।
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने मीडिया को बताया की प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन भाजपा नेता हरगोविंद जैन, राकेश जैन, शहर अध्यक्ष ओपी पारेता, लोकेश शर्मा, नेता प्रतिपक्ष दिलीप शाक्यवाल, रोहित नायक आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!