राजस्थान में नापतौल प्रणाली में पारदर्शिता लाएगा GATC, युवाओं को मिलेगा रोजगार: मंत्री सुमित गोदारा

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 16 Jul, 2025 08:17 PM

gatc transparency nfsa review rajasthan

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलात मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को मंत्रालय भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने GATC (Government Approved Testing Centre) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर ज़ोर देते हुए...

जयपुर | राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलात मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को मंत्रालय भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने GATC (Government Approved Testing Centre) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर ज़ोर देते हुए कहा कि इससे नापतौल प्रणाली में पारदर्शिता आएगी, उपभोक्ता हित सुरक्षित होंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

GATC से उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ

मंत्री गोदारा ने कहा कि राजस्थान में GATC की प्रभावी स्थापना से गलत तौल और माप की शिकायतों में कमी आएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की सफल GATC मॉडल का अध्ययन कर इसे राजस्थान में अपनाया जाए और फील्ड स्तर पर दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

एनएफएसए ‘गिव अप’ अभियान की समीक्षा

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत ‘गिव अप’ अभियान की भी समीक्षा की गई। मंत्री गोदारा ने स्पष्ट कहा कि अपात्र लाभार्थियों को हटाया जाए और स्वेच्छा से योजना छोड़ने वालों को प्रोत्साहन दिया जाए।

उन्होंने चेताया कि जो लोग पात्र नहीं होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं, उनके खिलाफ वसूली और नाम हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को मिलेगा सम्मान

मंत्री ने बारां, जयपुर, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों की सराहना करते हुए कहा कि इन जिलों में स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, डीग, सलूंबर, जैसलमेर, फलोदी और धौलपुर जिलों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए गए।

तकनीकी पहलुओं पर भी जोर

बैठक में प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और गिव अप मॉनिटरिंग जैसी तकनीकी प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया।

बैठक में उपायुक्त सुनील पूनिया, ब्रह्मलाल जाट और वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!