Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 23 Aug, 2025 12:18 PM

जयपुर । बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन, गोपालन व डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, डायरेक्टर डॉ. आनंद...
जयपुर । बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालन, गोपालन व डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, डायरेक्टर डॉ. आनंद सेजरा, गोपालन विभाग के तथा आरसीडीएफ की सीएमडी श्रुति भारद्वाज शामिल हुए।
बैठक में मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पशुपालन, गोपालन व डेयरी विभाग के लिए बजट वर्ष-2025-26 में की गई घोषणाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वर्ष-2025-26 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गोपालन विभाग की दो बजट घोषणाएं की गई थीं, जिन्हें पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में संचालित गौशालाओं एवं नंदीशालाओं के लिए प्रति पशु अनुदान राशि में 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इसी तरह शीत ऋतु में गायों के स्वास्थ्यवर्धन की दृष्टि से गौशालाओं को आवश्यकतानुसार अनुदान के स्थान पर बाजरा भी उपलब्ध करवाने का विकल्प दिया गया है।
10 लाख पशुपालकों को उपलब्ध होगा सैक्स सोर्टेड सीमन समीक्षा बैठक में प्रदेश के 10 लाख पशुपालकों को सैक्स सोर्टेड सीमन उपलब्ध करवाए जाने की बजट घोषणा के संबंध में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों से वर्तमान स्थिति पर फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि बस्सी में सैक्स सोर्टेड सीमन तैयार करने के लिए अत्याधुनिक लैब में उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच बत्ती, जयपुर के पॉलीक्लिनिक को सेंटर ऑफ एक्सीलैंस-राजस्थान इंस्टीटयूट ऑफ वेटनरी सांइसेज के रूप में विकसित किया जाना है। इसके लिए वित्त विभाग के निर्देशानुसार संशोधित प्रस्ताव तैयार कर पत्रावली को पुन: प्रेषित किया जाएगा। इसके अलावा पशु चिकित्सालयों, कार्यालयों व प्रयोगशालाओं के भवन निर्माण/मरम्मत, चारदीवारी, उपकरण तथा फर्नीचर के लिए 75 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इस राशि के बजट प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जा चुके हैं। मंत्री जोगाराम कुमावत ने बताया कि कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोलने के संबंध में पदों की प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। कॉलेज के लिए भूमि का आवंटन कर दिया गया है। भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बजट प्रावधान के लिए वित विभाग में प्रक्रियाधीन है।
राज्य का प्रथम सेंटर ऑफ एक्सीलैंस इंडिजिनियश फार्म
देशी पशुओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पाली में राज्य का प्रथम सेंटर ऑफ एक्सीलैंस इंडिजियश फार्म स्थापित किए जाने के लिए 10 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसके लिए 32 हैक्टेयर भूमि आवंटित की जा चुकी है। इसके लिए बजट प्रावधान हेतु पत्रावली वित विभाग को भेजी गई है। मंत्री जोगाराम कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत वर्ष-2025-26 में 200 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र, 25 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत, 50 पशु चिकित्सा उप केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत एवं 50 पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन की प्रशासनिक व वितीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। इसके अलावा 305 संस्थाओं के भवन निर्माण के लिए पट्टे प्राप्त हो चुके हैं।
भरतपुर में वेटेनरी कॉलेज के लिए भूमि आवंटित
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि भरतपुर के पशु चिकित्सालय एवं वेटेनरी कॉलेज को जघीना में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है। जघीना में बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय, क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र, अतिरिक्त व संयुक्त निदेशक कार्यालय भवन के लिए तकमीना अनुसार 22.22 करोड़ रुपए के बजट आवंटन के लिए वित विभाग से सहमति प्राप्त हो गई है।