साइबर अलर्ट: फर्जी चालान और पेमेंट गेटवे से बढ़ रही Online धोखाधड़ी, राजस्थान पुलिस ने जारी की चेतावनी

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 10 Dec, 2025 07:27 PM

fake traffic challan scam rajasthan police cyber alert

राजस्थान में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। राज्य पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आम जनता को सतर्क रहने की advisory जारी करते हुए साफ कहा है कि अनजान नंबरों से आए SMS लिंक पर क्लिक करना भारी नुकसान पहुंचा सकता...

जयपुर, 10 दिसंबर। राजस्थान में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। राज्य पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आम जनता को सतर्क रहने की advisory जारी करते हुए साफ कहा है कि अनजान नंबरों से आए SMS लिंक पर क्लिक करना भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (साइबर क्राइम) विजय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को गैर–सरकारी नंबरों से फर्जी ट्रैफिक चालान (Traffic Violation) के संदेश भेजे जा रहे हैं। इन संदेशों में तत्काल भुगतान करने का दबाव बनाया जाता है।
उदाहरण: "Reminder: Outstanding traffic violation fine. Pay immediately to prevent extra penalties or further legal action."

जैसे ही व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक कर भुगतान की कोशिश करता है, उसके बैंक खाते से रकम निकलने का खतरा बढ़ जाता है।

 फर्जी वेबसाइटों की पहचान: डोमेन नाम में छिपा धोखा

साइबर पुलिस ने बताया कि धोखेबाज सरकारी वेबसाइटों जैसे दिखने वाले नकली डोमेन नाम बनाकर लोगों को भ्रमित करते हैं।
उदाहरण:

 gov.in की जगह govt.in
 nic.in की जगह inc.in

सरकारी वेबसाइटें आमतौर पर इन डोमेन पर होती हैं:
.gov.in
.nic.in
.org.in

यदि स्क्रीन पर अचानक पेमेंट करने या किसी स्कीम का लाभ पाने हेतु पॉप-अप दिखाई दे, तो यह भी फर्जी होने की प्रमुख निशानी है।

 क्या करें और क्या न करें

साइबर क्राइम विभाग की अपील:

 अनजान नंबर से आए लिंक पर कभी भी क्लिक न करें
 अपना बैंकिंग पासवर्ड, OTP, या अन्य निजी जानकारी किसी से साझा न करें
 ऐसे संदेशों में दिए नंबरों पर कॉल न करें

साइबर जागरूकता ही इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।

तत्काल शिकायत कैसे करें?

यदि आपके साथ धोखाधड़ी होती है या कोई संदिग्ध संदेश मिलता है, तो तुरंत रिपोर्ट करें:

साइबर हेल्पलाइन: 1930
साइबर हेल्प डेस्क: 9256001930 / 9257510100
साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल: [https://cybercrime.gov.in](https://cybercrime.gov.in)
निकटतम पुलिस स्टेशन / साइबर पुलिस स्टेशन

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!