नई दिल्ली में होगा अब तक का सबसे बड़ा राजस्थान दिवस समारोह

Edited By Anil Jangid, Updated: 24 Jan, 2026 07:01 PM

new delhi to host the biggest rajasthan day celebration gangaur festival

नई दिल्ली। राजस्थानी मित्र मण्डल एवं राजस्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 77वें राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 15 मार्च को नई दिल्ली के आराध्य सेवा केन्द्र, छतरपुर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आपणी गणगौर' का आयोजन किया जाएगा।

जयपुर। राजस्थानी मित्र मण्डल एवं राजस्थान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 77वें राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 15 मार्च को नई दिल्ली के आराध्य सेवा केन्द्र, छतरपुर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आपणी गणगौर' का आयोजन किया जाएगा।

 

राजस्थान फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष सीए.आर.के. किला ने बताया कि राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस वर्ष से अंग्रेजी तिथि 30 मार्च के स्थान पर हिन्दू तिथि के अनुसार राजस्थान दिवस मनाने का निर्णय लिया है।

 

इस आयोजन के सबसे विशिष्ट और गौरवपूर्ण एवं आकर्षण कार्यक्रम में आराध्य सेवा केन्द्र, छतरपुर में 15 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से गणगौर महोत्सव एवं महाघूमर होगा जिसमें लगभग 1000 राजस्थानी परिवारों की महिलाएं सामूहिक रूप से घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी। यह आयोजन नारी शक्ति, लोक-परंपरा और राजस्थान की सांस्कृतिक आत्मा का जीवंत प्रतीक होगा।

 

किला ने बताया कि यह महाघूमर न केवल ऐतिहासिक होगा, बल्कि दिल्ली–एनसीआर में निवासरत हजारों प्रवासी राजस्थानी (एनएनआर) परिवारों, विशेषकर महिलाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी भी सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम में लगभग 10,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रहेंगी ।

 

किला ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के विकास पर एक परिचर्चा और पैनल डिस्कशन भी होगा, जिसमें राजस्थान के विकास में प्रवासी राजस्थानियों के योगदान पर विशेष चर्चा होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!