Edited By Sourabh Dubey, Updated: 31 Jul, 2025 07:00 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कृषि, फूड प्रोसेसिंग और रेलवे सेक्टर से जुड़े 6 अहम फैसले लिए।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कृषि, फूड प्रोसेसिंग और रेलवे सेक्टर से जुड़े 6 अहम फैसले लिए।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में बताया कि 2 फैसले किसानों और फूड सेक्टर से जुड़े हैं, जबकि 4 फैसले रेलवे नेटवर्क विस्तार पर केंद्रित हैं।
किसानों और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को राहत
-
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का बजट बढ़ाकर ₹6,520 करोड़ कर दिया गया है।
इससे किसानों को फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और कृषि उत्पादों के भंडारण, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग क्षमता में सुधार होगा।
-
नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NCDC) के लिए ₹2,000 करोड़ की मंजूरी दी गई है।
इससे देशभर की सहकारी समितियों (Co-operative Societies) को वित्तीय सहायता मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
रेलवे क्षेत्र में 4 मेगा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी
सरकार ने रेलवे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए ₹11,168 करोड़ की मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं यातायात क्षमता और सुरक्षा बढ़ाने में मदद करेंगी:
-
इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन – ₹5,451 करोड़
-
अलुआबाड़ी रोड-न्यू जलपाईगुड़ी नई लाइन – ₹1,786 करोड़
-
छत्रपति संभाजीनगर-परभणी लाइन दोहरीकरण – ₹2,179 करोड़
-
डंगोआपोसी-करौली लाइन विस्तार – ₹1,752 करोड़
रेल मंत्री के अनुसार, इन परियोजनाओं से नॉर्थ ईस्ट और महाराष्ट्र समेत कई क्षेत्रों में विकास की गति और औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी।