बासनपीर हिंसा: पुलिस पर पथराव मामले में 23 गिरफ्तार, मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासम खां भी हिरासत में

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 12 Jul, 2025 08:16 PM

basanpeer violence 23 arrested for attack on police

जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर हुए विवाद और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासम खां समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर हुए विवाद और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासम खां समेत 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 10 जुलाई 2025 को हुई थी, जब निर्माण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि बासनपीर जूनी गांव में पुरानी छतरियों की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा था। इसका विरोध करने के लिए सैकड़ों ग्रामीण, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, मौके पर एकत्रित हो गए। विरोध प्रदर्शन ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। साथ ही लाठियों से हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में कार्रवाई हुई। कोतवाली थाना अधिकारी प्रेमदान और सदर थाना अधिकारी बगड़ूराम ने त्वरित जांच कर मुख्य साजिशकर्ता हासम खां समेत 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हासम खां ने ही ग्रामीणों को गुमराह कर इस पूरी घटना को अंजाम दिलवाया। पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ कर रही है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

  1. हासम खां (50) पुत्र सरादीन खां – मुख्य साजिशकर्ता

  2. मरवत (35) पत्नी नजीर खां

  3. सुमरी (19) पुत्री नूरे खां

  4. तीजा (35) पत्नी आदत खां

  5. हुरा (30) पत्नी रमजान खां

  6. हसीना (25) पत्नी हमल खां

  7. ईतिया (30) पत्नी जमशेर खां

  8. इस्लाम खां (20) पुत्र अजीज खां

  9. जाकिर खां (28) पुत्र भागे खां

  10. बच्चे खां (25) पुत्र काबुल खां

  11. सुभान खां (70) पुत्र सादक खां

  12. बसीर खां (27) पुत्र हकीम खां

  13. राणे खां (50) पुत्र जंगी खां

  14. आसीन खां (23) पुत्र नेने खां (निवासी भोजाकोर, फलोदी)

  15. इमामत (22) पत्नी मुबारक खां

  16. मदीना (31) पत्नी ईदन खां

  17. जामा (24) पुत्री नूरे खां

  18. बिस्मिल्ला (30) पत्नी दौसे खां

  19. अनीमत (50) पत्नी सखी मोहम्मद

  20. बिस्मिल्ला (24) पत्नी सादक खां

  21. असीयत (55) पत्नी गुलाम खां

  22. नजीरा (20) पुत्री हिंदाल खां

  23. हसीना (30) पत्नी हलीम खां

इनमें से अधिकांश बासनपीर जूनी, थाना सदर, जैसलमेर के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी फलोदी जिले के भोजाकोर का रहने वाला है।

जैसलमेर पुलिस का कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!