हैवानियत की हद - आजीवन कारावास से छूटा दरिंदा, नाबालिग से दुष्कर्म के नये मामले में गिरफ्तार

Edited By Kailash Singh, Updated: 19 Aug, 2025 07:56 PM

the beast released from life imprisonment was arrested again for rape

भरतपुर पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को दोबारा गिरफ्तार किया है, जो नाबालिगों के साथ यौन अपराधों का आदी है। इस आरोपी को एक साल पहले ही एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में मिली आजीवन कारावास की सजा पूरी होने पर रिहा किया गया था। सेवर...

हैवानियत की हद - आजीवन कारावास से छूटा दरिंदा, नाबालिग से दुष्कर्म के नये मामले में गिरफ्तार 
जयपुर 19 अगस्त। भरतपुर पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात अपराधी को दोबारा गिरफ्तार किया है, जो नाबालिगों के साथ यौन अपराधों का आदी है। इस आरोपी को एक साल पहले ही एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में मिली आजीवन कारावास की सजा पूरी होने पर रिहा किया गया था। सेवर थाना पुलिस ने अब उसे एक और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।
     जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव और वृत्ताधिकारी ग्रामीण आकांक्षा की देखरेख में पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की गई। यह मामला 25 जून 2025 को सामने आया जब एक युवती ने सेवर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि बिहार के झब्बारी निवासी मोहम्मद अरशद उर्फ लायक (37) ने एक नाबालिग से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित भी किया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।  पुलिस की गहन छानबीन के बाद सोमवार 18 अगस्त को मोहम्मद अरशद उर्फ लायक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह वही शख्स है जिसके खिलाफ 2007 में पहाड़ी थाने में एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज हुआ था। उस जघन्य अपराध के लिए उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। यह दरिंदा 2024 में ही जेल से रिहा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की प्रवृत्ति बेहद खतरनाक है और वह लगातार मासूम बच्चों और बच्चियों को अपना शिकार बनाता है।   इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में वृत्ताधिकारी ग्रामीण आकांक्षा के साथ हैड कांस्टेबल मनोज, हेमंत, कांस्टेबल भूपेंद्र, और चंद्रशेखर सभी थाना सेवर शामिल थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!