Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 25 Aug, 2025 09:08 PM

जयपुर । एक महीने पहले शहर के हाथी कुंड मधुवन क्षेत्र में एक सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
जयपुर । एक महीने पहले शहर के हाथी कुंड मधुवन क्षेत्र में एक सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक अंतरराज्यीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर झालावाड़ जिले में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की है।
चितौड़गढ़ एसपी ने बताया कि 18 जुलाई को हाथी कुंड मधुवन निवासी पदम कुमार माली ने अपने सूने मकान में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी विनय कुमार और सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने साइबर सेल की मदद से माल और आरोपियों की तलाश शुरू की।
मुखबिरों से जानकारी मिली कि नीमच जिले की बाछड़ा गैंग ऐसी वारदातों को अंजाम दे रही है। सूचना के आधार पर टीम ने लगातार दबिश दी और मध्य प्रदेश के नीमच सिटी थाना क्षेत्र के चंडोली गांव से रवि पुत्र रोडमल बाछड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी रवि बाछड़ा के खिलाफ नीमच सिटी थाने में चोरी और नकबजनी के कुल 5 मामले दर्ज हैं, जो फिलहाल कोर्ट में चल रहे हैं। इसके अलावा वह झालावाड़ के भवानीमंडी थाने में दर्ज एक मामले में 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश और टॉप 10 वांटेड अपराधी है। वह नीमच के सरवानिया चौकी में भी एक चोरी के मामले में वांछित था। पुलिस टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।