Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Jul, 2025 05:08 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2025-26 में विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू समाज के लिए लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर आभार...
जयपुर, 19 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2025-26 में विमुक्त, घुमंतू और अर्ध घुमंतू समाज के लिए लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर आभार जताया।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से घुमंतू परिवारों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना, आवासीय पट्टों के वितरण, तथा समाज के समग्र सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश के बंजारा समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए, भविष्य में और अधिक योजनाओं को लागू करने की अपेक्षा भी जताई।
मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, विशेष रूप से ऐसे समुदायों के लिए जो लंबे समय से मुख्यधारा से वंचित रहे हैं। उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार का उद्देश्य शिक्षा, आवास और सामाजिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में ऐसे समुदायों को मजबूती देना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।"