डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने ली ऑनशोर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

Edited By Anil Jangid, Updated: 22 Dec, 2025 07:35 PM

dgp rajeev kumar sharma chairs onshore security coordination committee meeting i

जयपुर। राज्य में स्थित तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने और पुलिस व ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गठित ऑनशोर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण...

जयपुर। राज्य में स्थित तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने और पुलिस व ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से गठित ऑनशोर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सोमवार को पुलिस महानिदेशक, राजस्थान एवं कमेटी के अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस कमेटी में पुलिस, ओएनजीसी, आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल समेत समस्त ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधि सदस्य होते हैं।
 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने समस्त ऑयल कंपनियों को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के साथ निरंतर और प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए उनसे जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी चुनौती के प्रभावी समाधान के लिए रियल टाइम रिपोर्टिंग अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने ऑयल चोरी संबंधित अपराधियों से संबंधित एक मजबूत और अद्यतन डेटा बेस तैयार करने तथा ऑयल पाइपलाइन संपूर्ण देश एवं राज्य के आधारभूत परिदृश्य को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में हुई चर्चाओं के आधार पर लिए गए निर्णयों एवं सुझावों की समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

 

डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में ऑयल कंपनियों की ओर से सूचनाओं के व्यवस्थित संधारण हेतु एक डिजिटल पोर्टल विकसित करने तथा उपलब्ध रिसोर्स की मैपिंग किए जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी ऑयल कंपनियों के लिए एक राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

 

कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में पॉवर प्वाईंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान विभिन्न ऑयल कंपनियों द्वारा की गई मॉक ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में सजग प्रहरी प्रोत्साहन योजना, पुलिस के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग, पुलिस नाकाबंदी, चेक पॉइंट्स तथा नियमित सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन मीटिंग्स, ड्रोन थ्रेट के लिए एसओपी, नो-ड्रोन ज़ोन क्षेत्र की घोषणा तथा राजस्थान ऑनशोर सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी के पुनर्गठन संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई।

 
पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों का सम्मान
बैठक दौरान ऑयल कंपनियों के समस्त प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपने फीडबैक में पुलिस एवं जिला प्रशासन से प्राप्त सहयोग की सराहना की तथा आईओसीएल एवं एचपीसीएल ने विशेष तौर से पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना के त्वरित उद्भेदन कर प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस की प्रशंसा की। इस दौरान ऑयल कंपनियों द्वारा राजस्थान पुलिस के कई अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को डीजीपी श्री राजीव कुमार शर्मा ने हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करवाया गया।  

 

बैठक में ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक एवं ओएससीसी के मुख्य सुरक्षा एवं संयोजक अजय दीक्षित, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) वी.के. सिंह, एडीजी एसओजी विशाल बंसल, एडीजी एटीएस दिनेश एमएन, एडीजी क्राइम हवासिंह घुमरिया,  कई आईजीपी एवं एसपी स्तर आके अधिकारी, डीजीएच (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हाइड्रोकार्बन्स), खान एवं पेट्रोलियम विभाग, राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि, एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसीएल, गेल, केयर्न वेदांता लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड सहित विभिन्न ऑयल कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी तथा पुलिस, खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशिष्ट प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!