Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Nov, 2024 03:50 PM
राजस्थान का विंटर सीजन इस बार पर्यटकों और इवेंटस को लेकर गुलजार रहेगा, नवंबर माह में अप्रैल तक पर्यटन और शादियों का सीजन साथ ही दिसंबर महीने से मार्च माह तक राजधानी जयपुर में बैक टू बैक इवेंट, त्योहारी सीजन के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से शहनाइयां...
राजस्थान का विंटर सीजन इस बार पर्यटकों और इवेंटस को लेकर गुलजार रहेगा, नवंबर माह में अप्रैल तक पर्यटन और शादियों का सीजन साथ ही दिसंबर महीने से मार्च माह तक राजधानी जयपुर में बैक टू बैक इवेंट, त्योहारी सीजन के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से शहनाइयां गूंजेंने लगी, ऐसे में 4 माह बाद शुरू होने वाले शादी सीजन के लिए विवाह स्थल सजने-संवरने लगे है, विवाह स्थलों से लेकर पंडित, बैंड-बाजे, घोड़ी, हलवाई सहित सभी हाउस फुल है। नवंबर में 2 और दिसंबर में 5 यानी इस साल विवाह के कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद अगले साल 14 जनवरी के बाद सावों की शुरुआत होगी। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल ने बताया कि इन 7 सावों में राज्य में 2 लाख से ज्यादा शादियां होंगी।
इस सीजन में सामूहिक विवाह भी होंगे। जयपुर जिले में ही 30 हजार से ज्यादा शादियां हैं। वेडिंग इंडस्ट्री को इन सात विवाह मुहूर्त में ही 30 हजार रुपए करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। फेडरेशन के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि जयपुर जिले में इन सावों में 3500 करोड़ का व्यापार हो सकता है। नवंबर-दिसंबर के 7 सावों के लिए राज्य के 80% होटल-रिसोर्ट्स बुक हैं। राजस्थान में 15000 से अधिक होटल-रिसोर्ट्स हैं। जयपुर में 1200 में से 60% शादियों के लिए बुक कराई जा चुकी हैं। राजस्थान ट्रेडिशनल ज्वेलरी और आउटफिट के लिए देशभर में अलग पहचान रखता है। इसलिए दूसरे शहरों से युवा शादी की शॉपिंग के लिए बड़ी संख्या में राजस्थान के अलग-अलग शहर पहुंच रहे हैं। बॉलीवुड के लिए जयपुर-जोधपुर जैसे शहर पसंदीदा रहे हैं। सेलेब्स के डिजाइनर कपड़ों हों या पॉपुलर ज्वेलरी डिजाइन इनकी रेप्लिका जयपुर-जोधपुर के बाजारों में आसानी से मिल जाती हैं। जो बजट में भी हैं।
राजस्थान के महल, हवेली, रिसोर्ट प्री-वेडिंग फोटोशूट के पॉपुलर डेस्टिनेशन बने हैं। यहां जयपुर, जोधपुर, उदयपुर जैसी जगहों पर कपल फोटो शूट करवाना पसंद कर रहे हैं। प्री-वेडिंग शूट का मार्केट भी बीते कुछ समय में तेजी से बढ़ा है। एक बजट प्री-वेडिंग फोटो शूट का खर्च प्रतिदिन के हिसाब से करीब 60-70 हजार रुपए तक होता है। यह इंडस्ट्री राजस्थान में तेजी से डेवलप होने वाली इंडस्ट्री में शामिल है। इसमें फोटो, वीडियो और ड्रोन शूट सब रहता है। इसमें फोटोग्राफर के साथ प्री वेडिंग से लेकर पूरी शादी का कॉन्ट्रैक्ट रहता है। इसके अलावा कुछ कपल्स प्री वेडिंग के बजाए 10 से 15 हजार तक के बजट के अंदर शादी के पहले ट्रेडिशनल फोटो शूट भी करवाते हैं। ऑल इंडिया टैंट डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि अगले माह से शुरू हो रहा शादियों का सीजन काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। हमारे पास नवंबर, दिसंबर की अधिकांश तारीखें बुक हो गई हैं।
पर्यटन सीजन के चलते देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए राजस्थान हमेशा से पहली पसंद रहा है. बात करें तो साल 2023-24 में राजस्थान में करीब 17 करोड़ पर्यटकों की फुटफॉल रहा है. राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, इस बार पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ अनुमानित मानी है. इसमें भी दिसंबर के महीने में पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इस बीच दिसंबर में राजस्थान सरकार भी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों में जुटी हुई है. 9 से 11 दिसंबर को होने वाले समिट में देश-विदेश के इन्वेस्टर्स शामिल होंगे, हालांकि शादियों के सीजन के चलते जयपुर में भी ट्रैफिक की व्यवस्था थोड़ी बदहाल हो सकती है इसको लेकर भी जयपुर पुलिस जल्द कुछ बदलाव कर सकती है, वैसे तो जयपुर पुलिस शादियों और इन्वेस्टर्स को लेकर माकुल व्यवस्था के लिए हमेशा तैयार रहती है, लेकिन फिर भी शादियों के सीजन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था हर बार की तरह बिगड़ सकते है