जोधपुर: ठंड से बचने के लिए चोरों ने उड़ा ली जैकेट, CCTV में कैद हुई 'मजबूरी' वाली वारदात

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 05:33 PM

thieves steal jacket in jodhpur to beat the cold incident caught on cctv

जोधपुर: सूर्यनगरी जोधपुर में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. पारा गिरने के साथ ही जहाँ जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं अपराध के भी अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. शहर में एक ऐसी चोरी हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ है, यहां चोरों ने कीमती...

जोधपुर: सूर्यनगरी जोधपुर में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. पारा गिरने के साथ ही जहाँ जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं अपराध के भी अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. शहर में एक ऐसी चोरी हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ है, यहां चोरों ने कीमती सामान नहीं, बल्कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए 'जैकेट' को अपना निशाना बनाया.

 

यह अनोखी घटना शहर के एक व्यस्त होटल के बाहर की है. दो युवक अपनी मोटरसाइकिल बाहर खड़ी कर खाना खाने के लिए होटल के अंदर गए थे. उन्होंने अपनी जैकेट एक बैग में रखकर उसे मोटरसाइकिल पर ही टांग दिया था. इसी दौरान दो शातिर बदमाशों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने इस "मौके" को हाथ से जाने नहीं दिया.

 

चोरी के तुरंत बाद पहनी जैकेट, फिर हुए नौ-दो ग्यारह
पूरी वारदात होटल के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक मोटरसाइकिल के पास पहुँचते हैं और बैग से जैकेट निकालते हैं. हैरान करने वाली बात यह रही कि बदमाशों ने जैकेट चुराने के बाद उसे छिपाया नहीं, बल्कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए तुरंत पहन लिया. इसके बाद वे बड़े आराम से मौके से फरार हो गए.

 

CCTV फुटेज से खुलेगा राज
युवक जब खाना खाकर बाहर निकले तो उन्हें अपनी जैकेट गायब मिली. आसपास तलाश करने पर जब कुछ पता नहीं चला, तो होटल का CCTV फुटेज खंगाला गया. वीडियो देखते ही चोरी का अनोखा तरीका सामने आ गया. पीड़ित युवकों ने तुरंत नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

 

पुलिस की अपील: सामान लावारिस न छोड़ें
जोधपुर पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर हुलिए का मिलान कर चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि शहर में बढ़ती ठिठुरन के चलते ही बदमाशों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी मोटरसाइकिल या वाहनों पर कपड़े, हेलमेट या अन्य कीमती सामान लावारिस छोड़कर न जाएं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'मजबूर' चोरी
जैकेट चोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजन्स इसे "ठंड के मारे चोरों की कारस्तानी" बता रहे हैं. लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि जोधपुर की ठंड ने चोरों को भी अपना स्टाइल बदलने पर मजबूर कर दिया है.

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!