जोधपुर में चोरों का 'कमांडो ऑपरेशन' – 7 मिनट की रैकी, 5 मिनट में 8 लाख की ज्वैलरी गायब!

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Jul, 2025 12:12 PM

thieves robbed an administrative officer s house in jodhpur

जोधपुर शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब आम लोगों के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के घर भी महफूज नहीं हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है विजय नगर इलाके में, जहां दिनदहाड़े आरएएस अधिकारी...

जोधपुर शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब आम लोगों के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के घर भी महफूज नहीं हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है विजय नगर इलाके में, जहां दिनदहाड़े आरएएस अधिकारी परमजीत सिंह के सूने मकान में एक शातिर चोर ने सर्जिकल स्ट्राइक की तरह चोरी को अंजाम दे डाला। घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी-चोर ने पहले पूरे मकान की महज 7 मिनट तक रैकी की, फिर सिर्फ 5 मिनट में करीब 8 लाख रुपए से ज्यादा की सोने की ज्वैलरी और कीमती सामान लेकर फरार हो गया।

इस पूरी वारदात के वक्त आरएएस अधिकारी परमजीत सिंह अपनी ड्यूटी पर सलूम्बर में एसडीएम के पद पर तैनात थे और उनकी पत्नी कामाश्री भी मथुरादास माथुर अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत थीं। यानी घर एकदम सूना था  और इसी खालीपन का फायदा चोर ने उठाया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम:
दोपहर करीब 12 बजे, एक युवक उनके मकान का मुख्य गेट खोलकर बेधड़क अंदर दाखिल हो गया । पहले ऊपर की मंजिल की सीढ़ियां चढ़कर रैकी की, फिर वापस नीचे आकर भूतल के ताले तोड़े और अलमारी से सोने का नेकलेस और तीन जोड़ी झुमके चुरा लिए। यह सब कुछ महज 12 मिनट में हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ फिल्मी अंदाज़:
घटना का खुलासा तब हुआ जब पहली मंजिल पर रहने वाले परमजीत सिंह के भाई भरतसिंह को घर के दरवाजे टूटे मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पूरे घटनाक्रम की पटकथा कैमरे में दर्ज मिली। वीडियो में आरोपी की हर चालाकी साफ नजर आ रही है — पहले मुआयना, फिर निशाना। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस शातिर चोर की तलाश में जुट गई है। 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!