विपिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार

Edited By Shruti Jha, Updated: 21 Jul, 2025 05:34 PM

vipin murder case main accused anas arrested

विपिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनस को जयपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा, इस मामले में सात अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है. खबरों के मुताबिक, अनस ने गिरफ्तारी के लिए गई टीम पर गोली चलाई और पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर...


 

जयपुर: विपिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

 

जयपुर: विपिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनस को जयपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा, इस मामले में सात अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है.

खबरों के मुताबिक, अनस ने गिरफ्तारी के लिए गई टीम पर गोली चलाई और पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की. जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनस के पैर में गोली लगी है. उसे फिलहाल जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


 

बस्सी क्षेत्र में हुई निर्मम हत्या

 

विपिन की हत्या से जुड़ी घटना रविवार रात को जयपुर ग्रामीण के बस्सी स्थित जामडोली थाना इलाके में हुई थी. तीन बाइक पर सवार आठ युवकों ने पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती के 22 वर्षीय विपिन नायक उर्फ विक्की को बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. हमलावरों ने विपिन पर 14 बार चाकू से वार किए. हैरानी की बात यह है कि हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर लिखा गया, "आज बदला पूरा हुआ."


 

अनस और उसके साथी हैं हत्या के जिम्मेदार

 

मृतक विपिन नायक पालड़ी मीणा, कच्ची बस्ती का निवासी था. आरोपी अनस खान उर्फ शूटर भी पालड़ी मीणा का रहने वाला है और वर्तमान में भट्टा बस्ती में रहता है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन की हत्या की थी.


 

अंधेरी गली में बुलाकर किया हमला

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपिन रात को अपने घर के पास खड़ा था. तभी अनस ने उसे नाम लेकर बुलाया और एक अंधेरी गली की ओर ले गया. वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. विपिन की चीख सुनकर लोग दौड़े, लेकिन अनस ने चाकू लहराकर सभी को डराया और अपने साथी बदमाशों के साथ मौके से फरार हो गया.


सोशल मीडिया पोस्ट और आपराधिक रिकॉर्ड

अनस की क्रूरता यहीं नहीं रुकी. वारदात के बाद उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह हथियार लहराते हुए दिख रहा था और उसने लिखा था, "आज बदला पूरा हुआ." हालांकि, यह वीडियो बाद में हटा दिया गया. पुलिस के अनुसार, अनस पहले भी कई बार झगड़ों में जेल जा चुका है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता रहता था, और उसका प्रोफाइल नाम भी "अनस शूटर" है.


 

सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कुछ फुटेज मिले हैं, जिनमें अनस और उसके साथी घटना से ठीक पहले इलाके में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में यह भी देखा गया कि बदमाशों ने हत्या से पहले पास की एक दुकान से सिगरेट ली थी.


 

परिजन मांग रहे न्याय और मुआवजा

मृतक के परिजन अनस की गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये मुआवजे और एक संविदा नौकरी की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं करेगा, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा. प्रदर्शनकारियों ने आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया है और अभी भी धरना जारी है.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!