Edited By Kailash Singh, Updated: 20 Jul, 2025 06:26 PM

राजस्थान हाईकोर्ट को 21 जुलाई को नया मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। न्यायमूर्ति केआर श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और वे सोमवार, 21 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे जयपुर स्थित राजभवन में पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम का शपथ ग्रहण समारोह 21 जुलाई
जयपुर। जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट को 21 जुलाई को नया मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। न्यायमूर्ति केआर श्रीराम को राजस्थान हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है और वे सोमवार, 21 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे जयपुर स्थित राजभवन में पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन और राज्य प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है, क्योंकि इसमें देशभर से उच्च न्यायपालिका, विधिक संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्यजनों के शामिल होने की संभावना है। न्यायमूर्ति श्रीराम को एक अनुभवी, विद्वान और संवेदनशील न्यायाधीश के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने न्यायिक करियर में कई अहम फैसले दिए हैं जो संविधान, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय से जुड़े रहे हैं। राजस्थान हाईकोर्ट को उनका नेतृत्व मिलना राज्य की न्यायिक व्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।न्यायमूर्ति श्रीराम की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब राजस्थान की न्यायपालिका कई अहम बदलावों, तकनीकी सुधारों और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता की दिशा में आगे बढ़ रही है। उम्मीद की जा रही है कि वे न्यायिक प्रणाली को और अधिक मजबूत और संवेदनशील बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम कार्यभार संभालेंगे और कोर टीम के साथ राज्य की न्यायिक दिशा को तय करने का कार्य आरंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को प्रदेश की संवैधानिक प्रक्रिया और लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान माना जा रहा है।