राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, शपथ से पूर्व की शिष्टाचार भेंट

Edited By Raunak Pareek, Updated: 21 Jul, 2025 05:03 PM

rajasthan highcourt chief justice rajendran meets governor

राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने शपथ ग्रहण से पहले सोमवार को राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की शिष्टाचार भेंट। दोनों के बीच न्याय व्यवस्था और राज्य हित से जुड़े विषयों पर हुआ विचार-विमर्श।

राजस्थान उच्च न्यायालय के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने सोमवार को जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। यह भेंट उनके औपचारिक शपथ ग्रहण से पूर्व एक शिष्टाचार भेंट के रूप में की गई थी।

राजभवन के सभागार में हुई इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने राजेन्द्रन का राजस्थान में स्वागत किया और उन्हें न्यायिक पद की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल बागडे ने विश्वास जताया कि राजेन्द्रन अपने अनुभव, ज्ञान और न्यायिक दृष्टिकोण से राजस्थान की न्याय प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएंगे। इस दौरान दोनों के बीच न्यायपालिका की भूमिका, संविधान की गरिमा, राज्यहित में निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया और आमजन की न्याय तक पहुंच को लेकर विचार-विमर्श भी हुआ। राम कलपाती राजेन्द्रन को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वे इससे पूर्व मद्रास उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे और देश की विभिन्न न्यायिक संस्थाओं में उनकी सेवाओं को सराहा गया है।

राजेन्द्रन के नेतृत्व में राज्य की न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता, समयबद्ध निर्णय और जनविश्वास बढ़ाने की दिशा में अहम सुधारों की अपेक्षा की जा रही है। उनका शपथ ग्रहण समारोह आगामी दिनों में राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी, न्यायमूर्तिगण और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!