उदयपुर के होटल में चल रही थी रेव पार्टी और देह व्‍यापार, पुल‍िस ने 11 लड़क‍ियों और 39 पुरुषों को पकड़ा

Edited By Shruti Jha, Updated: 03 Aug, 2025 01:55 PM

udaipur rave part

उदयपुर पुलिस ने शहर के पास कोड़ीयात रोड पर स्‍थित होटल गणेश में छापा मारा. पुलिस को रेव पार्टी और देह व्‍यापार की सूचना मिली थी. मामले में 50 से ज्यादा युवक और युवतियों को डिटेन किया गया है, जिनसे अब भी पूछताछ चल रही है.  इसमें11 युवतियां और 39 पुरुष...

कोड़ियत रोड, उदयपुर – शहर के समीप ही स्थित गणेश होटल में बीते शनिवार देर रात्रि पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड की। आरोप है कि यहां रेव पार्टी के बहाने देह व्यापार दिए जा रहे थे। इस दौरान 50 से अधिक पुरुष‑महिला पकड़े गए, जिनमें 11 महिलाएं और 39 पुरुष शामिल हैं। सभी की पहचान‑पुष्टि की जा रही है, और पूछताछ भी जारी है। दस्तावेज़ (आधार, पासपोर्ट) होटल परिसर में ही ID वेरीफिकेशन के दौरान तलाशी में लिए गए। आगे की कार्रवाई उसमें मिले तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि होटल गणेश को कोड़ियत रोड पर्यटन ज़ोन में बढ़ते होटल-रिसोर्ट क्लस्टर का हिस्सा बताया जाता है और यहां ब्लैकमेल या अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट से जुड़ी गतिविधियों की आशंका बढ़ रही थी। पहले भी इसी इलाके में इसी तरह रैव पार्टी‑संग देह व्यापार पर कार्रवाई हो चुकी है।

डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में पुलिस को शराब, नशीला पदार्थ एवं अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने की शिकायतें मिलीं। रेड के मौके पर आपत्तिजनक सामग्री परोसी जा रही थी, जिससे होटल में अफरा‑तफरी मची, और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

पकड़े गए अधिकांश लोग उदयपुर के बाहर से आए पर्यटक बताए गए हैं। पुलिस को शक है कि उन्हें सोशल मीडिया ग्रुप / व्हाट्सऐप इवेंट इनविट्स के जरिए बुलाया गया था और वह यहां प्रवेश‑शुल्क देकर पार्टी में शामिल हुए थे। प्रारंभिक पूछताछ में इस तरह के पैकेज की जानकारी मिली है जिसमें इवेंट, भोजन‑पेय, शराब और डांस शामिल था।

अब पुलिस ने Immoral Traffic (Prevention) Act, Madrasi Illicit Liquor Laws, और अन्य प्रासंगिक धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। जांच टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस रैकेट के प्रमुख संचालकों का पता लगाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!