एक राष्ट्र–एक चुनाव’ देश के विकास का स्पीड ब्रेकर हटाने जैसा कदम: उदयपुर संगोष्ठी में बोले सुनील बंसल

Edited By Shruti Jha, Updated: 28 Jul, 2025 12:44 PM

one nation one election  udaipur seminar

देशभर में बहस का विषय बना ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ अब केवल विचार नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आवश्यकता के रूप में सामने आ रहा है। इस विषय पर रविवार को उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शहर जिला द्वारा आयोजित विशेष संगोष्ठी में पार्टी...

एक राष्ट्र–एक चुनाव’ देश के विकास का स्पीड ब्रेकर हटाने जैसा कदम: उदयपुर संगोष्ठी में बोले सुनील बंसल

उदयपुर, 27 जुलाई (पंजाब केसरी/विशेष संवाददाता)
देशभर में बहस का विषय बना ‘एक राष्ट्र–एक चुनाव’ अब केवल विचार नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आवश्यकता के रूप में सामने आ रहा है। इस विषय पर रविवार को उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शहर जिला द्वारा आयोजित विशेष संगोष्ठी में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चार राज्यों के प्रभारी सुनील बंसल ने इसे भारत के विकास में बाधा बन चुकी चुनावी प्रणाली से मुक्ति दिलाने वाला कदम करार दिया।


बार-बार चुनाव: देश के संसाधनों और विकास पर भार

अपने मुख्य अतिथि संबोधन में सुनील बंसल ने कहा,

“एक राष्ट्र–एक चुनाव की अवधारणा देश को विकास के रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर से मुक्ति दिलाने वाली है।”

उन्होंने तर्कों और आंकड़ों के माध्यम से बताया कि बार-बार होने वाले चुनाव केवल राजनीतिक खर्च ही नहीं बढ़ाते, बल्कि प्रशासनिक, सामाजिक और विकासात्मक रूप से भी देश को धीमा करते हैं।

बंसल ने उदाहरण देते हुए बताया कि

एक लोकसभा चुनाव में करीब 1.35 लाख करोड़ रुपये तक का खर्च आता है, और अगर लोकसभा व विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाएं, तो इस खर्च को काफी हद तक घटाया जा सकता है।


विकास की योजनाओं में होती है देरी

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से प्रशासनिक अमला महीनों तक चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रहता है, जिससे विकास योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित होता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि

भाजपा को इससे कोई सीधा राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला, क्योंकि पार्टी पहले से ही 22 राज्यों में सत्ता में है, लेकिन देश सर्वोपरि है, दल नहीं।


मेवाड़ की धरती पर गरिमा से संपन्न हुआ आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि, पौधारोपण और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।
महिला मोर्चा द्वारा पारंपरिक तिलक वंदन के साथ बंसल का भव्य स्वागत किया गया।
डॉ. सोनिका जैन ने वंदे मातरम का गायन किया, जबकि पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी ने एकल गीत प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।


वक्ताओं ने बंसल के संगठनात्मक जीवन को बताया प्रेरणा स्रोत

शहर विधायक ताराचंद जैन ने बंसल के छात्र जीवन से लेकर संगठन को दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक ने उनका विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया, जबकि
शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने बंसल को मेवाड़ की धरती का गौरव बताते हुए स्वागत भाषण दिया।


प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने बढ़ाई गरिमा

कार्यक्रम में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व महापौर गोविंद सिंह टांक, वरिष्ठ नेता चंद्रसिंह कोठारी, रजनी डांगी, युधिष्ठिर कुमावत, डॉ. उमाशंकर शर्मा, वंदना मीणा, मांगीलाल जोशी, रवींद्र श्रीमाली, नाहरसिंह जोधा, मिथिलेश गौतम, प्रमोद सामर, तखतसिंह शक्तावत, जगदीश शर्मा, केके कुमावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


समापन में अभिनंदन और राष्ट्रगान

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सामर ने कुशलता से किया और
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समापन से पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा बंसल को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ गरिमामयी ढंग से संपन्न हुआ

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!