हर घर तुलसी अभियान शुरू, पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा ने किया श्रीगणेश

Edited By Shruti Jha, Updated: 24 Jul, 2025 04:16 PM

tulsi campaign started in every home

सद्भावना के सिपाही और साईनाथ चैरिटेबल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, आज हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर 'हर घर तुलसी' अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य घरों-घर तुलसी के पौधे पहुंचाना और...


 हर घर तुलसी अभियान शुरू, पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा ने किया श्रीगणेश

जयपुर, 24 जुलाई: सद्भावना के सिपाही और साईनाथ चैरिटेबल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, आज हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर 'हर घर तुलसी' अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य घरों-घर तुलसी के पौधे पहुंचाना और उनके औषधीय गुणों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

अभियान के पोस्टर विमोचन के अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक और चेयरमैन, पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा ने तुलसी के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, "तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में हमारी नानी-दादियों से हम सुनते आए हैं, लेकिन आज भी एक बड़े वर्ग में इसकी पूर्ण जानकारी का अभाव है।"

अरोड़ा ने आगे बताया कि सावन की शुरुआत में ही उन्होंने और उनकी टीम ने वृक्षारोोपण को समर्पित 'एक पेड़ सद्भावना के नाम' अभियान शुरू किया था, जिसके तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "इसी कड़ी में हमने आज 'हर घर तुलसी' अभियान का श्रीगणेश किया है, जिसके तहत हमारे सहयोगी 'सद्भावना के सिपाही' जगह-जगह तुलसी के पौधों का वितरण करेंगे और हर घर में तुलसी की खेती को प्रोत्साहित करेंगे।"

इस जनोपयोगी अभियान के पोस्टर विमोचन समारोह में डॉ. आलोक गुप्ता, डॉ. नितिन शारदा भगेरिया और दीपक धीर भी उपस्थित रहे और इस पहल में अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!