पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय में प्रतिस्थापन कार्यक्रम शुरू, छात्रों के लिए हुआ "आईस ब्रेकर सेशन"
Edited By Sourabh Dubey, Updated: 17 Jul, 2025 08:42 PM

राजस्थान विश्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए नवप्रवेशित छात्रों हेतु प्रतिस्थापन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए नवप्रवेशित छात्रों हेतु प्रतिस्थापन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को आपस में परिचित करवाना, महाविद्यालय के वातावरण से अवगत कराना और उन्हें विधि अध्ययन की आगामी यात्रा के लिए प्रेरित करना है।
क्या हुआ पहले दिन?
कार्यक्रम के पहले दिन वीजीयू के प्रोफेसर एन. डी. माथुर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और "आईस ब्रेकर" गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के बीच आपसी संवाद और सहजता बढ़ाने के प्रयास किए। प्रोफेसर माथुर ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि “आईस ब्रेकर सत्र समूह में सकारात्मक माहौल निर्माण का एक प्रभावी माध्यम है।”
स्वागत व संचालन
पर्यावरण संदेश के साथ समापन
कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया गया, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी दिया गया।