गिव अप अभियान से प्रेरित होकर श्रीगंगानगर जिले में 72 हज़ार लोगों ने छोड़ी खाद्य सुरक्षा-गोदारा

Edited By Kailash Singh, Updated: 12 Jul, 2025 06:32 PM

food minister held a meeting with the officials of logistics department

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में विभाग निरंतर सभी पात्र वंचितों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रहा है। अभी तक श्रीगंगानगर जिले में 72000 से अधिक लोग स्वेच्छा से...

जयपुर, 12 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में विभाग निरंतर सभी पात्र वंचितों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य कर रहा है। अभी तक श्रीगंगानगर जिले में 72000 से अधिक लोग स्वेच्छा से अपना नाम हटवा चुके हैं।  गोदारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रसद विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गिव अप अभियान के तहत लगातार आमजन को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटाने के लिए प्रेरित किया जाए। 31 अगस्त 2025 तक अधिक से अधिक लोगों को स्वेच्छा से नाम हटाने के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों से भी संपर्क किया जाए और लगातार समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाए।

बैठक में अभियान के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए  गोदारा ने कहा कि अभी तक जिले में 72 हजार से अधिक लोग स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटा चुके हैं। अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा, इसलिए आधिकारिक लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

रात्रि चौपाल सहित अन्य कार्यक्रमों में गिव अप अभियान के तहत आमजन को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए श्री गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!