जयंत चौधरी की बड़ी घोषणा: राजस्थान में पंचायत व निकाय चुनाव RLD लड़ेगी अपने सिंबल पर

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 12 Jul, 2025 08:26 PM

rld to contest local polls in rajasthan on its symbol

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने जयपुर में आयोजित आरएलडी कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान किया कि पार्टी अब राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव अपने चुनाव चिन्ह (सिंबल) पर लड़ेगी।

जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने जयपुर में आयोजित आरएलडी कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान किया कि पार्टी अब राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव अपने चुनाव चिन्ह (सिंबल) पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से निराश हो चुकी है और अब आरएलडी एक मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी।

जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, "राजस्थान की जनता हर पांच साल में रोटी बदलती है, लेकिन दोनों तरफ से घी नहीं लग रहा। आम लोग चुपड़ी रोटी से वंचित हैं।" उन्होंने कहा कि पार्टी अब युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों को साथ जोड़ते हुए पूरे प्रदेश में जनसुनवाई केंद्र खोलेगी और गांव-गांव संगठन को मजबूत करेगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का उद्देश्य सिर्फ चुनाव में पहला, दूसरा या तीसरा स्थान पाना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर संगठन का विस्तार और सशक्तिकरण है। जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें राजस्थान से गहरा लगाव है और यहां की जनता ने हमेशा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को सम्मान दिया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर नागौर से कोई फाइल आती है, तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा।"

पार्टी में कोई अंतर्विरोध नहीं: जयंत चौधरी

जयंत चौधरी ने राजस्थान आरएलडी में कथित अंदरूनी मतभेदों को भी खारिज किया और कहा कि विधायक सुभाष गर्ग और प्रदेश अध्यक्ष अवाना के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सुभाष गर्ग ने अवाना को पगड़ी पहनाकर एकता का संदेश दिया है।

अन्य मुद्दों पर जयंत चौधरी के विचार:

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!