राजस्थान में बारिश का कहर: 6 जिलों में अलर्ट

Edited By Shruti Jha, Updated: 23 Jul, 2025 10:03 AM

rain havoc in rajasthan alert in 6 districts

राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य में 24-25 जुलाई को मौसम...

राजस्थान में बारिश का कहर: 6 जिलों में अलर्ट, अजमेर में दो बच्चों की मौत, नागौर में घुटनों तक पानी में निकाली शवयात्रा

राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य में 24-25 जुलाई को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 27 जुलाई से फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की आशंका जताई गई है।


भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

मंगलवार को भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली समेत कई जिलों में 2 इंच तक बारिश दर्ज की गई। जयपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव और सड़क अवरुद्ध होने की खबरें सामने आई हैं।

सड़कें बंद और पुलिया टूटी:

सवाई माधोपुर-सपोटरा-करौली और हाड़ौती-सपोटरा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। भूरी पहाड़ी के पास बह रही बनास नदी की पुलिया तेज बहाव के चलते टूट गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।

अजमेर में दुखद घटना:

अजमेर के अरांई क्षेत्र में दो बच्चों – अमित (9) और अन्नू (6) – की पौंड में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे अपनी दादी के साथ खेत पर गए थे, तभी उनका पैर फिसल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

नागौर में शवयात्रा को मुश्किल:

नागौर की खींवसर ग्राम पंचायत में रास्तों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। मंगलवार को एक अंतिम संस्कार के लिए अर्थी को श्मशान ले जाने के लिए लोगों को इसी भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। यह स्थिति पिछले तीन दिनों से हुई बरसात के कारण बनी है, जिसका पानी अभी तक नहीं उतरा है।

बालोतरा में बस फंसी:

बालोतरा के डडांली गांव के पास लूणी नदी में मंगलवार सुबह तेज बहाव के बीच एक मिनी बस फंस गई। बायतु से करना भूखा भगत सिंह रूट पर जा रही इस बस में 6 से ज्यादा यात्री सवार थे। क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


 

पिछले 24 घंटे में प्रमुख स्थानों पर बारिश

 

  • अलवर: बहादुरगढ़ में 70 MM, खैरथल में 63 MM, मुंडावर में 51 MM और अलवर शहर में 64.2 MM।

  • करौली: 25 MM

  • उदयपुर: 35 MM

  • हनुमानगढ़: भादरा में 25 MM

  • भरतपुर: डीग में 60 MM, रूपवास में 22 MM

  • सवाई माधोपुर: खंडार में 64 MM

  • चूरू: सादुलशहर में 14 MM

  • जयपुर: आंधी में 16 MM और तूंगा में 18 MM


 

27 जुलाई से भारी बारिश की संभावना

 

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना है। यह सिस्टम अगले 24 से 36 घंटे में और तीव्र होकर लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो सकता है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इस दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।

मानसून ट्रफ लाइन अब अपने सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, जो वर्तमान में जम्मू, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है। आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकांश जगह मौसम शुष्क रहेगा।


 

गर्मी और उमस में वृद्धि

 

पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद गर्मी और उमस फिर से बढ़ने लगी है। मंगलवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 36.5 डिग्री, बीकानेर में 35.5 डिग्री, हनुमानगढ़ में 35.4 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री, कोटा में 35 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.1 डिग्री, पिलानी में 34.5 डिग्री और जयपुर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!