Edited By Shruti Jha, Updated: 17 Jul, 2025 08:45 PM

मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस एक अहम पहल कर रही है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत, राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) शाखा 18 से 19 जुलाई, 2025 तक जयपुर स्थित...
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का बड़ा कदम: आज से जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन
जयपुर, 17 जुलाई, 2025 – मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस एक अहम पहल कर रही है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत, राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (एएचटी) शाखा 18 से 19 जुलाई, 2025 तक जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस मंथन का उद्देश्य मानव तस्करी के अपराध पर प्रभावी लगाम कसना है।
गृह मंत्रालय के निर्देशों का अनुपालन
महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कदम गृह मंत्रालय, महिला सुरक्षा डिवीजन के उप सचिव (PR&ATC) द्वारा जारी पत्रों (दिनांक 11 मार्च, 2024 और 16 जून, 2025) के अनुपालन में उठाया गया है। इन पत्रों में मानव तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और रणनीतियों को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिन पर गहन विचार-विमर्श की आवश्यकता महसूस की गई।
सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य
इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करना है। इसमें इन बिंदुओं पर विशेष जोर दिया जाएगा:
-
तस्करी के बदलते स्वरूप को समझना।
-
पीड़ितों की पहचान और बचाव के तरीके विकसित करना।
-
पीड़ितों के पुनर्वास के बेहतर साधन खोजना।
-
अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना।
यह सम्मेलन राज्य भर के पुलिस अधिकारियों और संबंधित हितधारकों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। यहां वे अपने अनुभव साझा करेंगे, चुनौतियों पर चर्चा करेंगे और मानव तस्करी को रोकने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी समाधानों पर मंथन कर पाएंगे। उम्मीद है कि इस सम्मेलन से मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में नई रणनीतियाँ और ठोस कदम सामने आएंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एएचटी मालिनी अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहा है। उनकी टीम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तरह से जुटी हुई है।