नवीन आपराधिक विधियों के क्रियान्वयन को एक वर्ष पूर्ण, जेईसीसी जयपुर में होगी भव्य प्रदर्शनी

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Oct, 2025 12:07 PM

one year has passed since the implementation of the new criminal laws

देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाली तीन नवीन आपराधिक संहिताओं के 01 जुलाई 2024 से लागू होने का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दंड के स्थान पर न्याय की अवधारणा को प्रदर्शित करते हुए जयपुर एग्जिबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर...

नवीन आपराधिक विधियों के क्रियान्वयन को एक वर्ष पूर्ण, जेईसीसी जयपुर में होगी भव्य प्रदर्शनी 
जयपुर 11 अक्टूबर। देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाली तीन नवीन आपराधिक संहिताओं के 01 जुलाई 2024 से लागू होने का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दंड के स्थान पर न्याय की अवधारणा को प्रदर्शित करते हुए जयपुर एग्जिबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में 13 से 18 अक्टूबर, 2025 तक एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
     इस महत्वपूर्ण प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 अक्टूबर, 2025 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार श्री भजनलाल शर्मा और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय श्री संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
दण्ड नहीं, अब मिलेगा न्याय,  प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण 
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आमजन और सभी हितधारकों को इन नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के महत्व और उपयोगिता से अवगत कराना है।
 प्रदर्शनी में निम्नलिखित सकारात्मक परिवर्तनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा: 
  दण्ड देने के बजाय न्याय सुनिश्चित करने की अवधारणा को सरल रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।
  आपराधिक न्याय प्रणाली को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए प्रौद्योगिकी और विधि विज्ञान के उपयोग का वीडियो, लाइव डेमों और लघु चलचित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
  समयबद्ध और सरल प्रक्रिया से त्वरित न्याय की स्थापना पर हुए सकारात्मक परिवर्तनों को उजागर किया जाएगा।
  यह दिखाया जाएगा कि कैसे नए प्रावधानों से नागरिक एवं पीड़ित केन्द्रित दृष्टिकोण मजबूत हुआ है और आम नागरिकों के हितों का संरक्षण सुनिश्चित किया गया है।
 आदतन एवं गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया जाएगा।

सबके लिए उपयोगी है प्रदर्शनी 
यह प्रदर्शनी विशेष रूप से विद्यार्थियों, महिलाओं, अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारियों और नागरिक संस्थाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से जनोपयोगी प्रावधानों को सुगम्य रूप से प्रसारित करने का यह एक बड़ा प्रयास है।प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आमजन और छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। यह पहल पुलिस, अभियोजन, न्यायपालिका, कारागार और फोरेंसिक विभाग जैसे आपराधिक न्याय प्रणाली के सभी स्तंभों में आए सकारात्मक बदलावों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगी।
यह प्रदर्शनी देश की कानूनी व्यवस्था में आए सबसे बड़े परिवर्तनों को समझने का एक स्वर्णिम अवसर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!